Naraingarh News : नारायणगढ़ अनाज मंडी में एसडीएम यश जालुका ने किया ध्वजारोहण और परेड की ली सलामी

0
51
Naraingarh News : नारायणगढ़ अनाज मंडी में एसडीएम यश जालुका ने किया ध्वजारोहण और परेड की ली सलामी
ध्वजारोहण करते एसडीएम।

Naraingarh News | नारायणगढ़। उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम यश जालुका ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों व वार विडो तथा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों व अन्य लोगों को भी सम्मानित किया। समारोह में पुलिस तथा विभिन्न स्कूलों की एनसीसी टुकड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर अपने संदेश में एसडीएम यश जालुका ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ और सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूँ, जिनके अमर बलिदानों से हमें स्वतंत्रता दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होने देश की सीमाओं पर मुश्किल हालातों के बीच मुस्तैदी से तैनात वीर जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की विशेष तौर पर बधाई देते हुए कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही।

उन्होंने इस पावन अवसर पर, आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी नमन किया और उन वीर सैनिकों को भी सलाम किया जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें।

उन्होने अपने संदेश में कहा कि हम सभी जानते हैं, आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढी प्रेरणा हासिल करे, इसके लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं।

आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने ह्यसैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभागह्य का गठन किया है।

युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतू 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।

एसडीएम ने कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। उन्होने पेरिस ओलम्पिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ह्यसबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है।

पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। सरकार ने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आई.टी. का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया है।

आज हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब परिवारों को बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। सरकार द्वारा रेवाड़ी में प्रदेश का पहला एम्स स्थापित किया जा रहा है।

गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ह्यप्रधानमंत्री आवास योजनाह्ण के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।

सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को जोड़ दिया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ह्यमुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजनाह्य शुरू की गई है। सरकार ने किसानों का आबियाना माफ कर दिया है।

प्रदेश में दिसम्बर 2018 से शुरू हुई ह्यप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाह्य के अन्तर्गत पात्र किसान परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता 3 किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना में अब तक हरियाणा के लगभग 20 लाख किसानों को 17 किस्तों के रूप में 5693 करोड़ 59 लाख रुपये की राशि पोर्टल के माध्यम से सीधे लाभार्थी किसानों के आधार से जुड़े बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से भारत सरकार द्वारा स्थानान्तरित की जा चुकी है।

पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है। उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार हैं। सरकार ने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। इससे हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। व्यापारी भाइयों का भी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

इसलिए उनके हित में भी अनेक कदम उठाये गए हैं। व्यापारियों के लिए चलाई जा रही ज्यादातर योजनाएं आनलाईन कर दी गई हैं। सरकार ने युवाओं की योग्यता को पूरा मान-सम्मान दिया है। अब तक 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं।

उज्जवला योजना के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ौतरी की है। ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मियों एवं चैकीदारों का मानदेय भी बढ़ाया गया है।

गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत राशन डिपो महिलाओं को देने का निर्णय लिया गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 58 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है।

कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती देते विद्यार्थी।

शहरों की सब संपत्तियों की भी प्रोपर्टी आई.डी. बनाई गई है। साथ ही सम्पत्ति के लिए नो डयूज सर्टिफिकेट को भी आनलाइन कर दिया गया है। सरकार ने निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्राम निवासियों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है।

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में नई अनाज व सब्जी मंडियों के विकास एवं अपग्रेडेशन, नई सडकों के निर्माण और मौजूदा सडकों की विशेष मरम्मत पर लगभग 4877 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दौरान 433.60 करोड़ रुपये की लागत से 72 मल शोधन संयंत्र शुरू किए गए हैं तथा 21.60 करोड़ रुपये की लागत से 7 मल शोधन संयंत्रों का कार्य प्रगति पर है।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 575.50 करोड़ रुपये की लागत से 312 नहर आधारित जलघर तथा 275 नलकूप आधारित जलघर स्थापित किए गए हैं और लगभग 1669.50 करोड़ रुपये की लागत से 5,175 नलकूप तथा 1,563 बूस्टिंग स्टेशन शुरू किए गए हैं। प्रदेश में 4,159.47 करोड़ रुपये की लागत से 24,235.51 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइनें बिछाई गई हैं। ह्यहर घर नल से जलह्ण कार्यक्रम में 15 लाख घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाया है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट परेड कमांडर पीएसआई कपिल भान के नेतृत्व में परेड की गई। जिसमें हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर पीएसआई कमलजीत ने किया। इसी प्रकार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ की एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व हरदीप सिंह ने किया, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ की टुकड़ी का नेतृत्व स्नेहा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतरेहड़ी की टुकड़ी का नेतृत्व जसप्रीत सिंह, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर की टुकड़ी का नेतृत्व आदित्य, पैरामाउंट कांवेंट स्कूल अकबरपुर की टुकड़ी का नेतृत्व कुनाल तथा डीएवी पब्लिक सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ की टुकड़ी का नेतृत्व रिजक शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान एसडी स्कूल के बच्चों द्वारा डम्बल तथा रण भूमि एकेडमी द्वारा ताइक्वांडों की प्रस्तुति दी गई। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ के बच्चों ने बैंड तथा राष्ट्रगान पर अपनी प्रस्तुति दी। मंच संचालन प्रिंसीपल सुरेश गोयल द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

यह भी पढ़ें : Ambala News : स्वतंत्रता दिवस पर डीसी पार्थ गुप्ता ने कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण