• प्रत्येक कार्य दिवस में जिला व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविर प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जाता है।

Naraingarh News | नारायणगढ़ |   उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में एसडीएम यश जालुका की अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर मेें शुक्रवार को 11 शिकायतें/समस्याएं आई। एक-एक समस्या को एसडीएम द्वारा सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिये गये। कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

समाधान शिविर में कुछ ऐसे लाभार्थी भी पहुंचे थे, जिनके पीपीपी के माध्यम से बीपीएल कार्ड बने हुए थे लेकिन उन्हें जानकारी नहीं थी। एसडीएम ने पोर्टल चैक कर उन्हें बताया कि उनके बीपीएल कार्ड बन चुके है और वे बीपीएल परिवार को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

जिस पर लाभार्थी नारायणगढ़ के वार्ड 9 की महिला सरिता, पीरमाजरी के प्रवीण कुमार, लाहा की मनजीत कौर, फिरोजपुर काठ के राकेश कुमार तथा वार्ड 12 की महिला मीना ने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया। बता दें कि समाधान शिविर में एसडीएम द्वारा लैपटॉप पर पोर्टल को स्वयं चैक कर लाभार्थीयों को उनके कार्य से सम्बंधित जानकारी दी जा रही है।

समाधान शिविर में बलविंदर सिंह हसनपुर ने पीने के पानी की समस्या रखी, सीमा हमीदपुर, संजना पंजलासा ने फैमिली आईडी को ठीक करवाने का अनुरोध किया तथा बलविन्द्र कौर टपरिया ने फैमिली आईडी अलग करवाने की मांग रखी। रामजी लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, एसडीओं अंकूश सहगल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रत्येक कार्य दिवस में जिला व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविर प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Haryana Congress News : हरियाणा में राहुल के करीबियों के सामने गुटबाजी साधने की चुनौती

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma In Rajya Sabha : सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनियों, स्थापित क्षमता और ट्रांजिस्टर डेंसिटी का मामला सदन में उठाया