Naraingarh News | नारायणगढ़। हरियाणा सरकार के निदेर्शों पर जिला व उपमण्डल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं के समाधान करने की दिशा में एक नायाब व अनुकरणीय पहल है। इन शिविरों का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना और नागरिकों को उनकी समस्याओं से मुक्ति दिलाते हुए उन्हें राहत प्रदान करना है।  लघु सचिवालय स्थित कांफ्रैस हॉल में प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित हो रहा है।

शिविर में लोग अपनी समस्याओं के निवारण के लिए पहुंच रहे है और प्रशासन द्वारा त्वरित व प्रभावी समाधान प्राप्त कर रहे हैं।  समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने लोगों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिये। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित 5 शिकायतें तथा कुछ समस्याएं विभिन्न विभागों से सम्बंधित थी जिनके समाधान करने के निर्देश एसडीएम द्वारा अधिकारियों को दिए गए।

गांव नेकनावां की गीता देवी की फैमली आईडी में बैंक एकाउंट दर्ज किया गया। वार्ड 11 नारायणगढ के संजीव कुमार ने विदुर पैंशन का लाभ दिलाने का अनुरोध किया। कालाआम्ब के धनपाल ने वृद्धावस्था पैंशन का लाभ दिलाने का अनुरोध किया। गांव डैहर के पवन कुमार समाधान शिविर में बीपीएल कार्ड बनाने आया था, पोर्टल पर चैक करके कर्मचारी द्वारा उसे बताया गया कि पीपीपी के माध्यम से उसका बीपीएल कार्ड बना हुआ है जिससे वह विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकता है। गांव फतेहपुर के रामकुमार ने पीपीपी से सम्बंधित अपनी समस्या रखी।

गौरतलब है कि समाधान शिविर में आने वाले लोग अपनी समस्या/शिकायत को सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होता है। सरकार की यह पहल प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने का भी कार्य कर रही है।  समाधान शिविरों में आने वाले लोगों पवन कुमार, कपिल कुमार, बचना राम तथा संजीव आदि का कहना है कि प्रदेश सरकार की यह पहल निस्संदेह सराहनीय है।

जिस तरह से सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को आम जनता के लिए सहज और सुलभ बनाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन शुरू किया है, वह न केवल सरकार की संवेदनशीलता को दशार्ता है, बल्कि उसकी जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है। समाधान शिविर में अधिकारियों की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई लोगों में विश्वास का संचार कर रही है।

जनता को राहत देने के इस प्रयास के लिए सरकार की जितनी भी सराहना की जाए, कम है। यह पहल न केवल समस्याओं के समाधान का साधन बनी है, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और जनता की भागीदारी को भी बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति की हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय पॉलिटेक्निक में हरियाली तीज पर कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल में तीज पर्व धूमधाम से मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : 11 अगस्त को राज्यस्तरीय व्यापारी सम्मेलन की तैयारी, वढेरा पहुंचेगे व्यापारी भाईयों के साथ पानीपत