Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी समस्याएं, सम्बंधित अधिकारियों को दिये समाधान के निर्देश

0
201
Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी समस्याएं, सम्बंधित अधिकारियों को दिये समाधान के निर्देश
नारायणगढ़ में आयोजित एसडीएम यश जालुका समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनकर उनका निवारण करते हुए।
  • सरकारी योजनाओं और सेवाओं को आॅनलाइन किये जाने से पूरा तंत्र बना एक खुली किताब की तरह पारदर्शी
  • सरकारी सेवाओं व योजनाओं के लाभ घर बैठे मिलने से लाभार्थी कर रहे है सरकार का गुणगान।

Naraingarh News | नारायणगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ई-गवर्नेस से गुड गवर्नेस की राह दिखाई थी उस पर चलते हुए वर्तमान प्रदेश सरकार ने सुशासन से सेवा को सुनिश्चित किया है। जिस कारण आज पात्र लोगों को सरकारी सेवाओं व योजनाओं के लाभ घर बैठे मिलने लगे है। सरकारी योजनाओं और सेवाओं को आनलाइन किये जाने से पूरा तंत्र एक खुली किताब की तरह पारदर्शी बन गया है।

सरकार के निदेर्शानुसार उपमण्डल स्तर पर नारायणगढ़ में आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर में प्रति दिन ऐसे पात्र लोग सामने आ रहे है जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ स्वयं मिला है। लोगों में इस बात की चर्चा है कि व्यवस्थाएं जब घर तक पहुंचने लगती है, तो जीवन कैसे बदलता है, यह आमजन आज महसूस करने लगा है।

सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ घर बैठे मिलने पर लाभाथीर्यों ने की खुशी व्यक्त

गांव शाहपुर के मलकित सिंह की पत्नी सुरजीत कौर तथा गांव हमीदपुर के सतपाल सिंह समाधान शिविर में अपने-अपने परिवार की पीपीपी आईडी में आय कम करवाने के लिए आये थे, लेकिन जब एसडीएम यश जालुका द्वारा पोर्टल पर चैक किया गया तो पाया कि उनकी आय पीपीपी में कम है जिस कारण उनका बीपीएल कार्ड स्वयं बन चुका है और इस बारे में लाथीर्यों को बताया गया तो उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आॅन लाइन सिस्टम होने व पीपीपी के माध्यम से आमजन को योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है।

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह तथा प्रशासन का धन्यवाद किया।  समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने आमजन की समस्याओं को सुना। शिविर में 15 समस्याएं आई, जिनकी सुनवाई करते हुए एसडीएम ने प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिये।

शिविर में परिवार पहचान पत्र के अलावा लाल डोरे की रजिस्ट्री, वृद्धावस्था पैंशन, दिव्यांग पैंशन, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की बनाई जाने वाली श्रम कार्ड/कॉपी बनवाने, बीपीएल कार्ड बनवाने तथा प्रोपर्टी आईडी में नाम ठीक करवाने के सम्बंध में थी।

शिविर में गांव चाणसौली के मोहन लाल ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि उनके भाई राजकुमार की लाल डोरा में रजिस्ट्री बनी हुई है, लेकिन उनकी नहीं बनी है, उसकी लाल डोरा की रजिस्ट्री बनवाई जाए। गांव बरसुमाजरा के फगू राम ने बीपीएल कार्ड, हैप्पी कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने का अनुरोध किया। वृद्धावस्था पैंशन का लाभ दिलवाने के लिए गांव नखडोली के ज्ञान सिंह ने अपनी पत्नी सल्लेता, गांव सुरगल के जगीर सिंह ने तथा गांव हसनपुर की महिला सोनिया रानी ने अपने ससुर रणजीत सिंह की वृद्धावस्था पैंशन लगवाने की मांग रखी।

शिविर में बडागांव की रितु ने अपने पुत्र जतिन कुमार की दिव्यांग पैंशन बनवाने की मांग रखी। समाधान शिविर के प्रति नागरिकों का रुझान बढ़ रहा है। सभी नागरिकों की शिकायतों पर पूरी गंभीरता के साथ एसडीएम द्वारा सुनवाई की गई और उन्हें जल्द समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नागरिक प्रत्येक कार्य दिवस में शिकायत लेकर समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं।  इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, जनस्वास्थ्या विभाग के एसडीओं अंकुश सहगल, बिजली निगम के एसडीओं दलीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रत्येक समस्या का समयबद्ध तरीके से करें निपटान सुनिश्चित- डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala Police News : धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 1199 बैटरियां व ट्रक बरामद

यह भी पढ़ें : Ambala Police News : ट्रैफिक पुलिस अंबाला ने किए 40 भारी वाहनों के चालान