Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी समस्याएं

0
176
Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी समस्याएं
एसडीएम यश जालुका नारायणगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हुए।

Naraingarh News | नारायणगढ़। उपमण्ड़ल स्तर के समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने लोगों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से अधिकतर समस्याओं का समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में जो भी समस्याएं आ रही है, उनका समाधान सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी त्वरित गति के साथ करें और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई व लापरवाही न बरते।

समाधान शिविर में 11 समस्याएं आई जिनमें से पीपीपी/परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित 6, प्रोपर्टी आईडी से सम्बंधित 3 तथा पैंशन से सम्बंधित 2 समस्याएं आई।  समाधान शिविर में नारायणगढ़ में पंजलासा रोड़ के नजदीक रहने वाले सतनाम सिंह की वृद्धावस्था पैंशन लगाने का कार्य किया गया।

पैंशन लगने पर सतनाम सिंह ने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पीपीपी के आधार पर उनकी वृद्धावस्था पैंशन लगी है जिसके लिए उन्हें कही नहीं जाना पड़ा।  इसी प्रकार कालाआम्ब की पुतुल कुमारी की दिव्यांग पैंशन समाधान शिविर में लगाई गई है। उसने भी पैंशन लगने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह का आभार व्यक्त किया है। क्रिड (नागरिक संसाधन सूचना विभाग) के  जोनल मैनेजर कुनाल बक्शी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में अगर आयु 60 से अधिक है तो आॅन लाइन डाटा पुस हो जाता है व समाज कल्याण विभाग द्वारा पैंशन सम्बंधी दस्तावेज वैरिफिकेशन का कार्य पूर्ण होने के बाद पैंशन लगा दी जाती है और आज उन्होंने उपरोक्त दोनों लाभार्थियों के वैरिफिकेशन का कार्य कर पैंशन लगाने का काम किया है।

उन्होने कहा कि पीपीपी में अगर व्यक्ति की आयु 60 साल तथा बैंक खाता दर्ज है तो पात्र व्यक्ति को कही जाने की जरूरत नहीं है उसकी पैंशन आॅटोमेटिक तरीके से समाज कल्याण विभाग द्वारा लगा दी जाती है। समाधान शिविर में हुसैनी की राजिन्द्र कौर ने पीपीपी में त्रुटि सम्बंधी कार्य होने पर, फतेहपुर-126 के रोहित कुमार ने पीपीपी को अलग करवाने का कार्य होने पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया।

शिविर में नगरपालिका के वार्ड 10 के हरीश कुमार ने एरिया करक्शैन का कार्य करवाया। नारायणगढ़ के वार्ड 10 के सुभाष चंद तथा सुनीता रानी, नगला राजपूतान की कुलवंत कौर, फतेहपुर-80 के विनोद कुमार ने वृद्धावस्था पैंशन लगवाने का अनुरोध किया।

नेकनावां के अमरीश कुमार ने राशन कार्ड बनवाने से सम्बंधित अपनी समस्या रखी।  इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, एएसआर शिव शंकर, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकुश सहगल तथा स्टैनो नवीन सैनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। बता दें कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, नगरपालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य अािद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। यह सुनवाई प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक होती है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भजन मंडलियां लोक धुनों के जरिए जन-जन तक पहुंचा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : पंडित मोहन लाल बड़ौली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर: संजय शर्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेडिकल कैंप का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Barara News : प्रशासन द्वारा लगाए गए समाधान शिविरों के आ रहे सकारात्मक परिणाम

यह भी पढ़ें : Ambala News : नूपुर के लिए आवेदन करने की अंतिम दिन 15 जुलाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है विशेष प्रचार अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी के मंच पर शहर की छिपी हुई प्रतिभाएं दिखाएंगी अपना हुनर: डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द का शिष्टमण्डल निशांत शर्मा व दीपक शांडिल्य की अगुवाई में पंजाब के राज्यपाल से मिला

यह भी पढ़ें : Ambala News : बीजेपी शासनकाल में अपराध-भ्रष्टाचार चरम सीमा पर – चित्रा सरवारा