Naraingarh News : एसडीएम यश जालुका ने समस्याएं सुनी

0
95
Naraingarh News : एसडीएम यश जालुका ने समस्याएं सुनी
एसडीएम यश जालुका समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करते हुए।
  • समाधान शिविर में आई परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पैंशन, विदूर पैंशन, विधवा पैंशन आदि से सम्बंधित समस्याएं
  • सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिये समस्याओं के निवारण करने के निर्देश

Naraingarh News | नारायणगढ़। उपमण्डल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में 23 समस्याएं/शिकायतें आई। जिनकी सुनवाई करते हुए एसडीएम यश जालुका ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देेश दिये। कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

समाधान शिविर में डीएसपी मुकेश कुमार व नायब तहसीलदार संजीव अत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित, वृद्धावस्था पैंशन, विदूर पैंशन, विधवा पैंशन आदि से सम्बंधित थी। गांव डेरा की रूखसाना बेगम तथा फतेहपुर के सलिन्द्र का बीपीएल कार्ड बना। इन लोगों के बीपीएल कार्ड पीपीपी के माध्यम से स्वयं ही बने हुए थे और इस बारे में इन्हें जानकारी नहीं थी।

एसडीएम ने पोर्टल चैक कर इन्हें बताया कि उनके बीपीएल कार्ड बने हुए है, उन्होंने खाद्यय एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारी को निर्देश दिये कि इन लाभाथीर्यों के बीपीएल कार्ड पोर्टल से डाउनलोड करवा कर इन्हें उपलब्ध करवाये। बीपीएल कार्ड बनने पर लाभाथीर्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया। नगौली के जसवंत सिंह ने प्रोपर्टी कार्ड में नाम दर्ज करवाने, फतेहपुर-80 की अनिता तथा बडी रसौर के रामकरण ने वृद्धावस्था पैंशन का लाभ दिलाने, बिलासपुर की शोभादेवी ने पीपीपी में त्रुटि ठीक करवाने का अनुरोध किया।

महिला सरतेस ने विधवा पैंशन तथा कोहड़ा भूरा के ओमप्रकाश ने विदूर पैंशन लगवाने का अनुरोध किया। गांव आबुपुर/कुराली के ग्रामीण जगमाल सिंह, निरंजन सिंह तथा सतीश कुमार आदि ने तालाब/जोहड़ को पक्का करवाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल ने मुख्यमंत्री कप बास्केटबॉल अम्बाला ब्लॉक स्तरीय द्वितीय टूर्नामेंट 2024 की मेजबानी की

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने टीबी मरीजों को वितरित किया राशन

यह भी पढ़ें : Ambala News : ऋणी किसानों के बीमा करवाने की बढ़ाकर 25 अगस्त की

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री गुरु नानक देव जी की जयन्ती पर पाकिस्तान जाने के इच्छुक श्रद्धालु 20 अगस्त तक उपायुक्त कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन : नगराधीश