- 21 शिकायतों पर हुई सुनवाई, सम्बंधित अधिकारियों को दिये समस्याओं के समाधान करने के निर्देश
Naraingarh News | नारायणगढ़। समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका द्वारा नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की गई। शिविर में 21 शिकायतें आई जिन पर सुनवाई हुई व एसडीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याएं आई जिनमें परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित, राशन कार्ड, हैप्पी कार्ड, वृद्धावस्था पैंशन तथा साफ-सफाई आदि से सम्बंधित थी।
एसडीएम यश जालुका ने कहा कि समाधान शिविर का आयोजन प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 9 से 11 बजे तक किया जा रहा है। समाधान शिविर की शिकायतों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शिविर की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान सुनिश्चित करें।
नारायणगढ़ के रविन्द्र कुमार व मुकेश कुमार तथा गांव डैहर के बलविन्द्र सिंह, फतेहपुर की रेणू बाला ने अपने-अपने परिवार की फैमली आईडी में इन्कम वैरिफिकेशन से सम्बंधित, नारायणगढ़ की अनिता देवी ने राशन कार्ड से सम्बंधित तथा बडी रसौर की माया देवी ने हैप्पी कार्ड से सम्बंधित अपनी समस्या रखी। बधौली की कोमल ने गली में साफ-सफाई से सम्बंधित समस्या रखी। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में मां के नाम पर लगाया पेड़