Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने 31 शिकायतों पर की सुनवाई

0
228
Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने 31 शिकायतों पर की सुनवाई
समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका लोगों की शिकायतें सुनते हुए।

Naraingarh News | नारायणगढ़। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति आगे आ रहे है और योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर रहे है। उपमण्ड़ल स्तर पर एसडीएम यश जालुका की अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर में आज पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने से सम्बंधित तीन लोग आए।

इन लोगों की बात को सुनकर एसडीएम ने बिजली निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि इन्हें योजना के बारे में पूरी जानकारी देकर लाभ लेने से सम्बंधित आॅन लाइन आवेदन करवाया जाए। बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में हरियाणा के एक लाख गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 1.10 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।

एक लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले गरीब परिवारों को 2 किलोवाट तक 60 हजार तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा, 50 हजार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इसी प्रकार 1.80 लाख से 3 लाख रुपए तक वार्षिक आय के लाभाथीर्यों को 2 किलोवाट तक 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा, 20 हजार रुपए तक की अतिरिक्त सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ पहले आओं-पहले पाओं के आधार पर मिलेगा।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने से सम्बंधित गांव नन्हेड़ा के मुख्तयार सिंह, डैहर की कमलेश तथा नारायणगढ की कौशल्या समाधान शिविर में पहुंची थी। समाधान शिविर में आई 31 समस्याओं में 24 परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित, वृद्धावस्था पैंशन से सम्बंधित 2, बीपीएल राशन कार्ड से सम्बंधित 1, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सम्बंधित 1, प्रोपर्टी आईडी/हाउस टैक्स ठीक करवाने से सम्बंधित 3 समस्याएं आई।

जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष समस्याओं के समाधान के निर्देश एसडीएम यश जालुका द्वारा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। वार्ड 11 नारायणगढ के सुमित आॅबराय मकान व हाउस टैक्स ठीक करवाने की समस्या लेकर आये थे, जिनकी समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया।

इसी प्रकार गांव लौटों के प्रवीण कुमार बिजली बिल अधिक आने की समस्या लेकर पहुंचे थे, नारायणगढ़ के वार्ड 8 के जीतराम ने वृद्धावस्था पैंशन लगवाने के लिए, वार्ड 10 की गुरदेव कौर लाडली स्कीम का लाभ दिलाने, दुर्गानन्द पंडित लाहा ने वृद्धावस्था पैंशन का लाभ लेने से सम्बंधित तथा पीपीपी में आय कम करवाने के लिए सिंदर पंजलासा, डेरा के नेक मौहम्मद, सुनीता रानी नारायणगढ़, ज्योति आदि अपनी समस्या लेकर पहुंचे।

पीपीपी में आय अधिक होने से सम्बंधित समस्या के समाधान के लिए एसडीएम द्वारा सम्बंधित कर्मचारी को निर्देश दिये गये कि मेरा परिवार पोर्टल पर रिक्वेस्ट डालकर इसे ठीक करवाया जाए। इस अवसर पर नगरपालिका सचिव मोहित कुमार, बिजली निगम के एसडीओं दीप सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकुश सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : सागर बने नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान व धर्मवीर बने सेक्रेटरी

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहुल गांधी अंबाला में विधानसभा का चुनाव मेरे मुकाबले में लड़ कर देख लें, उनको अपनी लोकप्रियता का पता चल जाएगा: अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : मदरसा दरूल उलूम कादरिया ने शिक्षा के क्षेत्र में उठाया महत्वपूर्ण कदम

यह भी पढ़ें : Ambala News : कैशलैस पॉलिस देने पर पेंशनर्स एसोसिएशन ने सीएम का आभार जताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति ने किया मासिक हवन

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने चलाया पर्यावरण सुरक्षा अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने चिकित्सा शिविर लगवाए

यह भी पढ़ें :  Ambala News : इंसान में ईमानदारी सबसे बड़ा गुण है : चरणजीत सिंह

यह भी पढ़ें : Ambala News : उड़द व मूंग के प्रदर्शन प्लांट लगाने पर 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने आमजन की सुनी समस्याएं, प्रत्येक समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन: डीसी डॉ.शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : 9 जुलाई को यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं