Naraingarh News | नारायणगढ़ । उपमण्डल में नकल रहित परीक्षा करवाने के उदेश्य से एसडीएम शाश्वत सांगवान ने आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा उपमण्डल नारायणगढ़ में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर वहां पर चल रही परीक्षाओं का जायजा लिया। उन्होंने आर्य सिनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ में बनाये गये परीक्षा केन्द्र का दौरा किया। इस परीक्षा केन्द्र पर बारहवीं कक्षा की आज इकनोमिक्स और फिजिक्स विषय की परीक्षा थी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने परीक्षा केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान सतर्कता बरती जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि परीक्षाएं पूरी तरह से नकल रहित सम्पन्न हो। यदि कोई व्यक्ति नकल करने या कराने में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Ambala News : जीएमएन कॉलेज में कॉपीराइट नैतिक विचार विषय पर व्याख्यान का किया आयोजन