Naraingarh News | नारायणगढ़ । एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और अधिकारी एवं कर्मचारी इस बात को सदैव ध्यान में रखे। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी समस्याओं का समाधान करने के साथ साथ लोगों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दें। जिससे कि पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।
समाधान शिविर में वार्ड नंबर 6 के लक्ष्मण दास ने अपनी बेटी स्नेहा जोकि 12 वीं कक्षा में पढ़ती है उसके लिए ट्राई साइकिल की मांग की, मुगल माजरा के बलदेव सिंह, वार्ड 8 के रामकुमार ने विधुर पैशन लगवाने का अनुरोध किया।भुरेवाला के रामकुमार, वार्ड 8 के कृष्ण कुमार, वार्ड 9 के गुरदीप, वार्ड 4 के आकाश, वार्ड 3 के इन्दु जस्सी, लाहा के दर्शन लाल ने परिवार पहचान पत्र के आय कम करने बारे और फतेहपुर 126 के राम सिंह ने फैमिली आईडी में जाति सम्बंधित त्रुटि ठीक करवाने की समस्या रखी।
नारायणगढ़ के राकेश कुमार, वार्ड 7 के दयाराम, रातौर के सुरेन्द्र कुमार ने बीपीएल कार्ड बनवाने की मांग रखी। विगत दिवस लगे समाधान शिविर में वार्ड 8 की सुमन शर्मा ने बीपीएल कार्ड बनवाने की मांग रखी थी, आज उन्होंने समाधान शिविर में दोबारा यह समस्या रखी तो चैक करने पर उसका बीपीएल कार्ड बना हुआ पाया |
जिस पर लाभार्थी सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी तथा प्रशासन का धन्यवाद किया। समाधान शिविर में 18 समस्याएं आई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री, एएसआर संजय खन्ना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Ambala News : जिला नगर योजनाकार के दस्ते ने अवैध कालोनी पर की कार्रवाई
4 पुलिसकर्मी हुए घायल Punjab News (आज समाज) लुधियाना: जिले के एक गांव में कार…
धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत की गई कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़:…
आज 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की रणनीति बनाएंगे किसान Punjab Farmers Protest (आज…
10 जिलों में धुंध को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पंजाब…
21 व 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना Chandigarh News (आज समाज)…
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…