Naraingarh News : आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता : एसडीएम

0
177
Naraingarh News : आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता : एसडीएम
एसडीएम लोगों की शिकायते सुनते हुए।

Naraingarh News | नारायणगढ़। एसडीएम यश जालुका की अध्यक्षता में आयोजित किये गये समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना गया जिनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और शेष के त्वरित समाधान के सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। गांव बड़ागांव के रामकुमार ने फैमली आईडी को अलग करवाने से सम्बंधित समस्या रखी। जिसका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

पंजलासा गांव के मुकेश कुमार ने उज्जवला योजना का लाभ दिलवाने का अनुरोध किया। जिस पर एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि इसके डोक्यूमैंटस चैक कर इसे जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाए। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों एवं परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित 16 शिकायतें/समस्याएं आई जिनके समाधान के निर्देश एसडीएम द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। बडा गांव की लीला देवी ने वृद्धावस्था पैंशन का लाभ दिलवाने का अनुरोध किया।

इसी प्रकार गांव पंजलासा के अर्जुन ने पीपीपी में अपनी पत्नी का नाम दर्ज करवाने से सम्बंधित समस्या रखी। गांव आजमपुर के लोगों ने नया सफाई कर्मचारी नियुक्त करने बारे अनुरोध किया गया। गांव गधौली के शिवदयाल ने वृद्धावस्था पैंशन से सम्बंधित समस्या रखी। गांव खानपुर ब्राह्मण के रूलिया राम ने वोटर कार्ड में करक्शेन से सम्बंधित अपनी शिकायत रखी। गांव मिल्क के सतपाल ने वृद्धावस्था पैंशन से सम्बंधित समस्या रखी।

बता दें कि सरकार के निदेर्शानुसार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश में जिला व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविर प्रात: 9 से 11 बजे तक आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में नारायणगढ़ में भी उपमण्ड़ल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस को समाधान शिविर एसडीएम यश जालुका की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।  इस अवसर पर बीडीपीओं आस्था गर्ग, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकुश सहगल तथा बिजली निगम के एसडीओं दलीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Barara News : शहीद नायक गुरप्रीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने प्रेम नगर के सरकारी स्कूल में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : अगर आपको हैप्पी कार्ड प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: जीएम अश्विनी डोगरा