Naraingarh News : मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा की गई घोषणाओं का सरपंचों ने किया स्वागत

0
109
Naraingarh News : मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा की गई घोषणाओं का सरपंचों ने किया स्वागत
पंचायतीराज एवं सरपंच सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा की गई घोषणाओं का सरपंच स्वागत करते हुए।

Naraingarh News | नारायणगढ़। जिला परिषद् चेयरमैन राजेश लाडी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा कुरूक्षेत्र में आयोजित पंचायतीराज एवं सरपंच सम्मेलन में की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सरपंचों को कई सौगाते देकर उनकी मांगों को पूरा करने का काम किया हैं। जिला परिषद् चेयरमैन राजेश लाडी अपने गांव में सरपंचों को जानकारी दें रहे थे।

बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा सरपंचों के हित में की गई घोषणाओं पर खुशी प्रकट करने और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए कई गांवों के सरपंच, चेयरमैन राजेश लाडी के नारायणगढ़-कालाआम्ब रोड पर स्थित कार्यालय पर पहुंचे थे। सरपंच मिंटू वालिया, कुलदीप सैनी भरेहड़ी खुर्द, केहर सिंह चाणसौली, प्रिंस शाहपुर आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। सरपंचों ने जिला परिषद् चेयरमैन को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसंन्नता व्यक्त की।

21 लाख तक के विकास कार्य बिना ई टेंडरिंग के होंगे

जिला परिषद् चेयरमैन राजेश लाडी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को कई सौगातें देते हुए घोषणा की है कि अब सरपंच इ-टेंडरिंग के बगैर 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य अपनी ग्राम पंचायतों में करवा सकेंगे। इससे पहले यह लिमिट 5 लाख रूपए थी। इसके साथ ही सरपंचों को टीए/डीए देने, अब सरपंच ग्राम पंचायतों के कार्यों के लिए अपनी गाड़ी या टैक्सी से यात्रा करने पर 16 रूपए प्रति किलोमीटर की दर से यात्रा खर्च क्लेम कर सकेंगे।

इतना ही नहीं, टीए/डीए क्लेम करने के बिल का अनुमोदन भी बीडीपीओ के स्तर पर ही हो जाएगा। ग्राम पंचायतों के समक्ष मिट्टी के भरत को लेकर आ रही समस्या पर मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि ग्राम पंचायत द्वारा भरत (मिटटी की लागत) का प्रस्ताव पास करके भेजने पर इसका खर्च भी एस्टीमेट में शामिल किया जाएगा। इससे पहले भरत की लागत कार्य के एस्टीमेट में शामिल नहीं होती थी और भरत का काम मनरेगा से अथवा गांव द्वारा अपने खर्चे पर करवाना पड़ता था।

कार्यक्रमों के दौरान फंड की सीमा 30000 रुपए की

कोर्ट केसों की पैरवी के लिए वकीलों की फीस में 6 गुना तक बढ़ोतरी करने, इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत द्वारा गांव में स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर किए जाने वाले आयोजन व किसी विशिष्ट अधिकारी या मंत्री के गांव में आगमन पर किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए पंचायत फंड से खर्च की सीमा को 3000 रूपए से बढ़ाकर 30,000 रूपए करने की घोषणा का भी उन्होंने स्वागत किया हैं।

साथ ही गांव में होने वाले सरकारी कार्यक्रमों के मद्देनजर सरपंच के पद को प्रोटोकॉल सूची में शामिल करने की भी घोषणा पर भी सरपंचों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया हैं। अब सरपंच के बैठने का स्थान डीसी व एसपी के साथ होगा। राजेश लाडी ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार विशेषतौर पर ध्यान दे रही हैं।

उन्होनें कहा कि अब सरपंचों को चाहिए कि वे सरकार की नीतियों, योजनाओं को अपने-अपने गांवों में जन-जन तक पहुंचाए और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होनें कहा कि राज्य स्तरीय सम्मेलन के माध्यम से सरपंचों को विकास कार्यों के लिए विभिन्न शक्तियां प्रदान की गई हैं। जिससे सरपचों को विकास कार्य करवाने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान होने से जनता खुश

यह भी पढ़ें : Ambala News : दुर्गा शक्ति टीम ने ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला पुलिस ने साइबर राहगीरी कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक समस्या का तत्परता से करें समाधान – डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala Airport : अंबाला सिविल एन्क्लेव से जल्द शुरू होंगी फ्लाइट

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में भी तीन नए कानूनों का अमल हुआ शुरू

यह भी पढ़ें : Ambala News : 10000 का इनामी नशीली दवाइयों का सप्लायर चढ़ा हरियाणा नारकोटिक्स के हत्थे

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi को नतमस्तक होकर सदन में माफी मांगनी चाहिए : Anil Vij

यह भी पढ़ें : Ambala News : आदेश में एंडोवास्क्यूलर विधि द्वारा पेट की नाड़ी फटने का किया सफल इलाज

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द के प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी बने दीपक शांडिल्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक दौरा किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने प्लास्टिक मुक्त अभियान का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारायणगढ़ में पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर जारी