Naraingarh News | नारायणगढ़। नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान सागर व सचिव धर्मवीर ने कहा कि पीड़ित सफाई कर्मी सुधीर को न्याय दिलवाने को लेकर तीन दिन से लगातार पालिका कार्यलय पर प्रदर्शन जारी है। इस बारे सेक्टरी नगरपालिका द्वारा भी पुलिस प्रसाशन को कार्यवाही करने बारे लिखा गया है।
बावजूद इसके आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे साफ है कि राजनैतिक दवाब के चलते मामला को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि मारपीट करने बारे के चाचा पालिका के वार्ड 3 से भाजपा के पार्षद है। इससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी है।
यूनियन नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह मामला अनुसूचित जाति के सफाई कर्मचारी के साथ ड्यूटी समय पर मारपीट करने का है। जोकि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए आरोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक जल्द कार्यवाही हो वरना कर्मचारी सड़को पर आकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इसके साथ ही मजदूर संगठन सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के नेता सतीश सेठी व रमेश ननेहड़ा ने धरना पर पहुंचकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया कि एक तरफ सफाई कर्मियों को कल 24 नवंबर को जींद में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रहे महर्षि बाल्मीकि जयंती समारोह में भाग लेने का निमंत्रण दिया जा रहा है|
तो दूसरी और उन्ही की पार्टी से जुड़े पार्षद व उनके परिजन सफाई कर्मचारी को सरेआम पालिका दफ्तर के अंदर जाकर अपमानित कर पीट रहे है। यह दलित वर्ग के सफाई कर्मियों के प्रति भाजपा के दोगले चरित्र को दशार्ता है। सीटू इंसाफ की मांग को लेकर 26 नवंबर को एसडीएम महोदय को ज्ञापन भी देगा।
Ambala News : एआईएमटी में इनोवेटिव ब्रांड प्रेजेंटेशन सत्र का किया आयोजन