Naraingarh News : लोगों की शिकायतों के समाधान का प्रभावी जरिया बना समाधान शिविर : एसडीएम

0
76
Naraingarh News : लोगों की शिकायतों के समाधान का प्रभावी जरिया बना समाधान शिविर : एसडीएम
लोगों की शिकायतें सुनते एसडीएम।

Naraingarh News | नारायणगढ़। एसडीएम यश जालुका ने समाधान शिविर में शिकायतों/समस्याओं की सुनवाई की और अधिकतर समस्याओं का मौके पर किया समाधान। प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। बता दें कि प्रदेश सरकार के निदेर्शों पर जिला स्तर एवं उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

नारायणगढ़ में उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविर एसडीएम यश जालुका की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित होता है जिसमें विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहते हैं। समाधान शिविर में काफी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं। सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में परिवार पहचान से संबंधित 19 शिकायतें आई। इसके अलावा अन्य विभागों से सम्बंधित शिकायत लेकर नागरिक शिविर में पहुंचे। एसडीएम ने बेहद गंभीरता के साथ शिकायतों पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

बीपीएल कार्ड की सुविधा मिलने पर किया सरकार/प्रशासन का धन्यवाद

गांव भरेड़ी खुर्द से आये रूपचंद ने अपनी समस्या एसडीएम को बताते हुए बीपीएल कार्ड बनवाने का अनुरोध किया, एसडीएम द्वारा पोर्टल को चैक कर उसे जानकारी दी गई कि परिवार पहचान पत्र के आधार पर उसका बीपीएल कार्ड बन चुका है। इसी प्रकार नन्दूवाली के काकाराम भी बीपीएल कार्ड बनवाने की मांग लेकर शिविर में पहुंचे थे। पोर्टल चैक करने पर एसडीएम ने उसे बताया कि बीपीएल कार्ड उनका बना हुआ है, उन्होने खाद्यय एवं आपूति विभाग के कर्मचारी को निर्देश दिये कि उक्त दोनों लाभाथीर्यों के बीपीएल कार्ड पोर्टल से प्रिंट निकालकर इन्हें उपलब्ध करवाये। बीपीएल कार्ड की सुविधा मिलने पर लाभाथीर्यों ने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया।

समाधान शिविर में सीएचसी संचालक नि:शुल्क कर रहे है लोगों के काम

शिविर में गांव हुसैनी के संजीव कुमार फैमली आईडी को अलग-अलग करवाने की मांग लेकर पहुंचे थे। एसडीएम ने शिविर में मौजूद सीएचसी संचालक मुकेश कुमार को निर्देश दिये कि इनकी फैमली आईडी को इनके अनुसार अलग-अलग कर दिया जाए। मौके पर ही संजीव कुमार की फैमली आईडी अलग होने पर उसने प्रशंता व्यक्त करते हुए कहा कि एसडीएम महोदय द्वारा समाधान शिविर में सीएचसी संचालक को बैठा कर अच्छी व्यवस्था की हुई है, सीएचसी से सम्बंधित कार्य शिविर में नि:शुल्क होने पर उसने सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

शिविर में चुनाव कार्यालय की कर्मचारी नीलम द्वारा वोट बनवाने व मतदाता सूची में नाम ठीक करवाने से सम्बंधित दो लोगों के फार्म भरे। जिनमें नारायणगढ़ के निशांत कुमार ने नई वोट बनवाने के लिए फार्म नम्बर 6 भरा तथा गांव सादापुर की महिला हरभजन कौर ने नाम ठीक करवाने के लिए फार्म 8 भरा गया।

गांव छोटी रसौर के दिव्यांग करनैल सिंह पुत्र गुरनाम सिंह के लिए ट्राई साइकिल की मांग उनके परिचित द्वारा समाधान शिविर में रखी गई। एसडीएम को बताया गया कि करनैल सिंह सौ प्रतिशत दिव्यांग है जिसका मेडिकल सर्टीफिकेट भी बना हुआ है। जिस पर एसडीएम ने जिला रैडक्रोस सोसायटी की सचिव को फोन कर दिव्यांग करनैल सिंह के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था करने सम्बंधी जो भी जरूरी कार्यवाही है, करने के निर्देश दिये।

गांव अंधेरी के संजीव कुमार ने शिविर में पीपीपी में आय कम करवाने का अनुरोध किया। बोडाखेडा के अमीचंद ने फैमली आईडी से सम्बंधित अपनी समस्या रखी। बाबा रामा नन्द, बाबा पीर आश्रम गांव आजमपुर ने पीने के पानी की समस्या रखी। वेद प्रकाश मुन्ना माजरा ने टयूबैल का कनैक्शन नजदीकी ट्रांसफार्म से करवाने का अनुरोध किया। सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश एसडीएम द्वारा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गये।

जो लोग पीपीपी में आय कम करवाने को लेकर पहुंचे थे, उनकी बात सुनकर एसडीएम ने पीपीपी में आय कम करने से सम्बंधित रिक्वेस्ट पोर्टल पर डालने के निर्देश सम्बंधित कर्मचारी को दिये गये। इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रफी साहब को समर्पित सुरमई शाम के लिए गायक कर रहे जोरों शोरों से तैयारी:डॉ. नवीन गुलाटी