Naraingarh News : समाधान शिविर में हुआ जन समस्याओं का समाधान

0
204
Naraingarh News : समाधान शिविर में हुआ जन समस्याओं का समाधान
समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करते हुए।
  • नारायणगढ़ में एसडीएम यश जालुका की अध्यक्षता में उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 9 से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है समाधान शिविर

Naraingarh News | नारायणगढ़। एसडीएम यश जालुका ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली जन समस्याओं का समाधान सम्बंधित विभाग के अधिकारी निर्धारित समयावधि में करके उसकी रिर्पोट उन्हें उपलब्ध करवाये। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ऐसी होती है जिनमें समय लगता है, ऐसी समस्याओं का निवारण अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें।

आम जन की समस्याओं के निवारण में किसी भी प्रकार की कौताही एवं लापरवाही न बरती जाए। उपमण्डल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम ने आमजन की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया। शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 24 समस्याएं आई। जिनमें परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने से आदि से सम्बंधित थी।

समाधान शिविर में गांव बड़ी रसौर की नीरू बाला पीपीपी में आय कम करवाने की शिकायत लेकर आई थी, उसकी समस्या पर एसडीएम ने जब अपने लैप टॉप पर स्वयं चैक किया तो देखा कि उसका बीपीएल कार्ड बना हुआ है, जिसके बारे में नीरू बाला को पता ही नहीं था। उसका बीपीएल कार्ड पोर्टल से डाउन लोड करवाकर एसडीएम द्वारा नीरू को दिया गया, जिस पर उसने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बीपीएल कार्ड की उसे आवश्यकता थी, यह कार्ड बनने से उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा।

बीपीएल कार्ड की सुविधा मिलने पर उसने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया। रायपुर विरान की कुसुम लता ने फैमली आईडी अलग करवाने की समस्या लेकर पहुंची थी, जिसकी समस्या का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। गांव बरौली के रमेशचंद पुत्र सोनूराम, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए समाधान शिविर में पहुंचे थे, जिनका आवेदन पोर्टल पर बिजली निगम के कर्मचारी द्वारा मौके पर ही कर दिया गया।

आवेदन होने पर रमेश चंद ने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलने के बाद उसका बिजली बिल का खर्चा बचेगा और बिजली भी भरपूर मात्रा में मिलेगी। उन्होंने इस योजना को जनकल्याणकारी बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया।

शिविर में गांव डेरा की रामकली ने बीपीएल कार्ड बनवाने बारे, गांव गणौली के जोगिन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी की वृद्धावस्था पैंशन लगवाने, टोका के इन्द्र सिंह ने विदुर पैंशन का लाभ दिलवाने बारे अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में एसडीएम द्वारा कान्फ्रेस हॉल में सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया जाता है। बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में हरियाणा के एक लाख गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 1.10 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।

एक लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले गरीब परिवारों को 2 किलोवाट तक 60 हजार तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा, 50 हजार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इसी प्रकार 1.80 लाख से 3 लाख रुपए तक वार्षिक आय के लाभाथीर्यों को 2 किलोवाट तक 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा, 20 हजार रुपए तक की अतिरिक्त सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ पहले आओं-पहले पाओं के आधार पर मिलेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पौधों का भंडारा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लायंस क्लब अंबाला ने फल, बिस्कुट किए वितरित

यह भी पढ़ें : National News : यूपी की तरह उत्तराखंड बीजेपी में भी रार