Naraingarh News : गवर्नमेंट कॉलेज में पोस्टर मेकिंग व चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
14
Naraingarh News : गवर्नमेंट कॉलेज में पोस्टर मेकिंग व चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
पोस्ट दिखाते स्टूडेंट्स।

Naraingarh News | नारायणगढ़। राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ मे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में भौतिकी, रासायन व पर्यावरण विभाग द्वारा विभागीय गतिविधीयों के अन्तर्गत प्राचार्य अजीत सिंह व कार्यकारी प्राचार्य जोगा सिंह के निर्देश पर पोस्टर व चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

कार्यकारी प्राचार्य जोगा सिंह के अनुसार पोस्टर मेकिंग- विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच ,कलात्मक प्रतिभा व दृश्य कौशल का विकास करने के लिये एक महत्त्वपूर्ण तरीका है। विज्ञान विषय की जटिलताओं को समझने के लिये पोस्टर में ज्ञान का विस्तार करने ,दृष्टिकोण बदलने व व्यवहार को बदलने की क्षमता है ।

डॉ. नेहा, डॉ. नीलू, डॉ. प्रिया के मार्गदर्शन में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । पोस्टर बनाने के लिए अधिक वस्तुओं और सामग्रियों की आवश्यकता नहीं होती है। एक पोस्टर बनाने के लिए एक शीट या कागज, स्याही, रंग और ब्रश पर्याप्त होते हैं ।

सभी विद्यार्थियों ने उत्साह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व अपशिष्ट प्रबंधन पर आकर्षक पोस्टर व चार्ट बनाए । निर्णायक मंडल में प्रो. वंदना सैनी, डा. आशा, प्रो. राजरानी व प्रवीण कुमार राजनीतिक विज्ञान द्वारा हनीश पाल, अंजली, मुस्कान व रोमा को प्रथम, तमन्ना, मनप्रीत, अलका, आर्यन, अमनदीप को द्वितीय व रुचिका, मेघा, अनुज, रीतिकेश, रिया व इशिका को तृतीय पुरस्कार दिया गया । डॉ. राहुल, दीपक, डॉ. सोनू ने सभी का प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये धन्यवाद किया ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सोहन लाल डीएवी महाविद्यालय में नैतिक शिक्षा पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन