Naraingarh News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ी बस्सी में बच्चों को वितरित

0
93
Naraingarh News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ी बस्सी में बच्चों को वितरित
विद्यार्थियों को पौधा वितरित करते हुए।

Naraingarh News | शहजादपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ी बस्सी में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली बच्चों को पौधे वितरित कर वन महोत्सव के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने शिरकत की और पौधारोपण किया। कार्यक्रम में खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ज्योति सभ्रवाल भी विशेष तौर पर मौजूद रही।

कार्यक्रम में विद्याथीर्यों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और लघु नाटिका के द्वारा पौधारोपण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने मानव जीवन में पेड़-पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ओर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरी करण, औद्योगिकरण के चलते वनों का क्षेत्र लगातार सिकुड़ता जा रहा है।

जिस कारण प्रकृति का संतुलन बिगड रहा है और भूजल, प्रदूषण की समस्या लगातार बढ रही है। इस समस्या का हल पौधारोपण ही है। इसलिए वनमहोत्सव मना कर पेड़-पौधे के बारे में लगातार सरकार व प्रशासन द्वारा जागरूक किया जा रहा है। खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ज्योति सभ्रवाल ने कहा कि पेड़-पौधों से हमें स्वच्छ जलवायु मिलती है। उन्होंने कहा कि जब वातावरण हरा-भरा होगा तो हम रोगों से भी दूर और स्वस्थ रहेगें।

उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे केवल स्वयं बल्कि अपने परिजनों को भी पेड़-पौधे लगाने के बारे में जानकारी दें। जिससे कि हमारा वातावरण हरा-भरा बनें। उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन जैसे शुभ अवसर पर पौधारोपण अवश्य करें और उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पेड़-पौधों के महत्व को बढावा देने के लिए एक पेड़ मां के नाम से अभियान शुरू किया है। जिसमें सभी को बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए। स्कूल की प्रिंसीपल प्रोमिला बिंदल ने मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल में ऐसे कार्यक्रम पर्यावरण के लिए बेहद उपयोगी साबित होगें।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए पेटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आये डॉ. बलविन्द्र सिंह व उनके सहयोगीयों ने बच्चों के ब्लड सैम्पल लिये और एचबी आदि चैक किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे तथा स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया