Naraingarh News : समाधान शिविर में हुआ लोगों की समस्याओं का समाधान, सरकार व प्रशासन का किया धन्यवाद

0
119
Naraingarh News : समाधान शिविर में हुआ लोगों की समस्याओं का समाधान, सरकार व प्रशासन का किया धन्यवाद
एसडीएम यश जालुका समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करते हुए।
  • आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता – एसडीएम यश जालुका।

Naraingarh News | नारायणगढ़। उपमंडल स्तर के समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने लोगों की समस्याओं को सुना। शिविर में 19 समस्याएं आई। जिनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का निवारण सम्बंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना प्रदेश सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। हरियाणा सरकार के निदेर्शानुसार आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम जनसमस्याएं सुन रहे थे।

बता दें कि प्रत्येक कार्य दिवस में लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों की शिकायतों के लिए समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। समाधान शिविर में कोहड़ा भूरा बस अड्डा पर बस क्यू शैल्टर बनाने की मांग ग्राम पंचायत कोहड़ा भूरा, पंचायत समिति सदस्य दीपचंद, बलबीर सिहं तथा नरेश कुमार आदि ग्रामवासियों ने लिखित में देकर अनुरोध किया कि कोहड़ा भूरा बस अड्डे से आस-पास के आधा दर्जन गांवों के लोग बस पकड़ते है, यहां पर जो बस क्यू शैल्टर था वह गत वर्ष गिर गया था।

नारायणगढ़ के वार्ड 12 निवासी रधुबीर सिंह तथा डेरा गांव की रानी देवी ने वृद्धावस्था पैंशन लगवाने, पवन कुमार बरौली ने पंचायती जमीन से कब्जा हटवाने, संदीप कुमार निवासी मिल्क ने अपने पुत्र अनमोल की दिव्यांग पैंशन लगवाने का अनुरोध एसडीएम से किया।

समाधान शिविर में हुआ लोगों की समस्याओं का समाधान

समाधान शिविर में नारायणगढ़ के वार्ड 7 निवासी कपिल यादव ने परिवार पहचान पत्र में फोन नम्बर दर्ज करवाया, वार्ड 7 के ही कैलाश गुप्ता ने पीपीपी में अपनी पत्री का नाम दर्ज करवाया। वार्ड 9 के सुखवंत सिंह ने पीपीपी में जन्म तिथि ठीक करवाई। इन लोगों का कार्य समाधान शिविर में होने पर इन्होने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया।

भरेड़ी कला के गुरनाम सिंह बीपीएल कार्ड बनवाने आया था, जब पोर्टल पर चैक किया गया तो उसका बीपीएल कार्ड आॅन लाईन प्रक्रिया से पहले ही बन चुका था, जिस पर उसे बीपीएल कार्ड बनने की जानकारी दी गई तो उसने खुशी व्यक्त करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया।

समाधान शिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहते हैं। शिकायत आते ही तुरंत प्रभाव से समाधान के लिए एसडीएम द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए जाते हैं तथा उन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों/समस्याओं में से जिनका तुरंत समाधान हो सकता है उनका मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। कुछ ऐसी शिकायतें होती है जिनका समाधान मुख्यालय स्तर पर होना है। इस संबंध में भी मुख्यालय पर रिपोर्ट भेजी जाती है।

समाधान शिविर में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, नगरपालिका से एनडीसी /नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य आदि विभागों से संबंधित शिकायतों/समस्याओं की सुनवाई की जा रही है। इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, बीडीपीओं आस्था गर्ग, एसडीओं पब्लिक हैल्थ अंकूश सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : बागवानी फसलों की उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : 14 जुलाई को अंबाला शहर में होगी राहगीरी, मुख्यमंत्री नायब सिंह होंगे मुख्य अतिथि

यह भी पढ़ें : Sports News : विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत

यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी रहा

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में तेज बारिश से शहर हुआ जलमग्न, नगर निगम अधिकारियों के सफाई के दावों की खुली पोल

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : आईएमटी खुड़ाना के कार्य की प्रगति को लेकर चंडीगढ से उच्च अधिकारियों की टीम 5 जुलाई को आएगी महेंद्रगढ़

यह भी पढ़ें : Narnaul News : जुलाई माह को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा : डॉ. मनीष यादव

यह भी पढ़ें : Narnaul News : बारिश के कारण जलभराव को लेकर अलर्ट रहें अधिकारी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

यह भी पढ़ें :  Narnaul News : नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे स्कूल बसों के चालान

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : लोकगीतों के जरिए बताई हैप्पी कार्ड की खासियत

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का दल मनाली के लिए रवाना

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण