Naraingarh News | नारायणगढ़। हरियाणा सरकार की ओर से आमजन मानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य  दिवस में लगाए जा रहे समाधान शिविर लोगों के लिए कल्याणकारी सिद्ध हो रहा है और वे इस अनूठी पहल की सराहना कर रहे है। समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को एसडीएम यश जालुका द्वारा एक – एक समस्या को ध्यान पूर्वक सुन कर संबंधित विभाग के अधिकारी के माध्यम से दूर करवाया जाता है।

एसडीएम  की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में आज अपनी समस्या को लेकर 16 लोग पहुंचे। जिनमें से कुछ शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष बची शिकायतों के समाधान के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गये। समाधान शिविर में आए शिकायतकतार्ओं ने प्रदेश सरकार के द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर  की सराहना की है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार राज्य के लोगों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

यही कारण है कि सरकार ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समाधान नामक शिविर लगाया जा रहा है, जोकि आज पूरी तरह फलीभूत होता नजर आ रहा है। यह समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर भी आयोजित किए जा रहे हैं।

समाधान शिविर में नारायणगढ़ की महिला सुमन अपनी फैमली आई डी अलग करवाने की समस्या लेकर आई थी, उसने एसडीएम को बताया कि कुछ रोज पहले उसने सीएचसी के माध्यम से फैमली आई डी अलग करने की रिक्वेस्ट डाली थी, लेकिन उसे पता नहीं चल रहा कि फैमली आई डी अलग हुई है या नहीं, एसडीएम यश जालुका ने अपने लैप टॉप पर स्वयं चेक करके उसे बताया कि उसकी फैमली आई डी अलग हो चुकी है। जिस पर महिला सुमन ने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया।

शिविर में रितु रानी की पीपीपी में त्रुटि को ठीक किया गया। प्रेम चन्द गांव बरोली ने फैमिली आईडी अलग करवाई। बलविंदर सिंह गांव गणोली ने फैमिली आईडी में जाति ठीक करवाने की समस्या रखी। समाधान शिविर में आई समस्याओं में पीपीपी, बीपीएल कार्ड, बिजली का ट्रांसफर  बदलवाने आदि से संबंधित थी। उपमंडल स्तर पर एसडीएम  समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हैं।

इन निदेर्शों की अनुपालना करते हुए विभागीय अधिकारी लोगों की परेशानियों व समस्याओं को दूर करने में जुट जाते हैं। प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जाता है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल के छात्र जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में छाए

यह भी पढ़ें : Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Up News : अब यूपी के सभी जिलों में खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, योगी सरकार देगी प्रोत्साहन

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुप्रीम कोर्ट में शंभु बॉर्डर खोलने को लेकर 22 जुलाई को बहस करेंगे एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य

यह भी पढ़ें : Vedanta Delhi Half Marathon 2024 का 20 अक्टूबर को होगा आयोजन

यह भी पढ़ें : UP News : यूपी में हाथरस के सलेमपुर में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र, खर्च होंगे 325 करोड़ रूपये