Naraingarh News : समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान होने से जनता खुश

0
188
Naraingarh News : समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान होने से जनता खुश
एसडीएम लोगों की शिकायते सुनते हुए।
  • उपमंडल स्तर के समाधान शिविर में लैपटॉप पर पोर्टल को स्वयं चैक कर एसडीएम यश जालुका कर रहें हैं लोगों की समस्याओं का समाधान।
  • समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान होने पर आमजन ने किया मुख्यमंत्री नायब सिंह तथा प्रशासन का आभार व्यक्त।
  • प्रत्येक कार्य दिवस को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है समाधान शिविर।

Naraingarh News | नारायणगढ़। समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं/ शिकायतों का हो रहा है तत्पर्यता के साथ समाधान। प्रत्येक कार्यदिवस को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक उपमंडल स्तर पर एसडीएम यश जालुका की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। समाधान शिविर में एसडीएम स्वयं अपने लैपटॉप पर पोर्टल को चैक कर लोगों की समस्याओं का कर रहें है निवारण।

बता दें कि बुधवार को समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका के सामने गांव जौली के ईशु गर्ग ने परिवार पहचान पत्र एवं बीपीएल कार्ड से सम्बधिंत अपनी समस्या रखते हुए समाधान का अनुरोध किया। उसकी समस्या को सुनकर एसडीएम ने लैपटॉप पर मेरा परिवार डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जब चैक किया तो देखा कि ईशु का बीपीएल कार्ड बन चुका हैं। जब इस बारे में एसडीएम ने ईशु को जानकारी दी तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

उसने बताया कि पिछले दिनों उसने सीएससी पर जाकर रिक्वेस्ट डाली थी और उसे नहीं पता था कि उसका बीपीएल कार्ड स्वयं बन जाएगा। ईशु ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आॅन लाईन एवं पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ देने की जो शुरूआत की गई है यह एक बेहतरीन कदम हैं।

इससे पात्र व्यक्ति को कहीं भी जाने की और सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं हैं। उसकी समस्या का समाधान होने पर उसने मुख्यमंत्री नायब सिंह तथा प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए प्रसंन्ता व्यक्त की। समाधान शिविर में कुछ ऐसा ही मामला नगर पालिका के वार्ड 6 निवासी ओम प्रकाश का था, जोकि पीपीपी में आय कम करवाने व बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए आया था।

समाधान शिविर में जब पोर्टल पर चैक किया गया तो पता चला की ओम प्रकाश का बीपीएल कार्ड बना हुआ हैं, यह जानकारी जब ओम प्रकाश को दी गई तो उसने खुशी व्यक्त करते हुए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया। शिविर में वार्ड नम्बर 5 के श्याम सुन्दर तथा वार्ड-2 की महिला कृष्णा रानी ने वृद्धवस्था पेंशन लगवाने का अनुरोध किया।

उनके दस्तावेज चैक कर औपचारिकताएं पूरी की गई, जिससे उन्हें वृद्धवस्था पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। इसके अलावा बसंत राम अम्बली तथा राम मूर्ति काठेमाजरा ने भी वृद्धवस्था पेंशन से सम्बधिंत अपनी समस्या समाधान शिविर में रखी। गांव खेडकी के रिंकू ने बिजली का ट्रांस्फ्रार्मर का स्थान बदलवाने, गांव हुसैनी की सर्वती देवी ने पीपीपी में बैंक खाता दर्ज करवाने तथा सुरजीत कुमार नबीपुर में अपनी माता रजविन्द्र कौर की जन्म तिथि परिवार पहचान पत्र में ठीक करवाने का अनुरोध किया।

शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बधिंत 31 समस्याएं आई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष समस्याओं के समाधान के निर्देश सम्बधिंत विभागों के अधिकारियों को एसडीएम द्वारा दिए गए। इस अवसर पर तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, नायब तहसीलदार वचित्र आनन्द, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग अंकुश सहगल, बिजली, खाद्य एवं आपूर्ति, नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : दुर्गा शक्ति टीम ने ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला पुलिस ने साइबर राहगीरी कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक समस्या का तत्परता से करें समाधान – डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala Airport : अंबाला सिविल एन्क्लेव से जल्द शुरू होंगी फ्लाइट

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में भी तीन नए कानूनों का अमल हुआ शुरू

यह भी पढ़ें : Ambala News : 10000 का इनामी नशीली दवाइयों का सप्लायर चढ़ा हरियाणा नारकोटिक्स के हत्थे

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi को नतमस्तक होकर सदन में माफी मांगनी चाहिए : Anil Vij

यह भी पढ़ें : Ambala News : आदेश में एंडोवास्क्यूलर विधि द्वारा पेट की नाड़ी फटने का किया सफल इलाज

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द के प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी बने दीपक शांडिल्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक दौरा किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने प्लास्टिक मुक्त अभियान का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारायणगढ़ में पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर जारी