Naraingarh News : समाधान शिविर में नायब तहसीलदार ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
104
Naraingarh News : समाधान शिविर में नायब तहसीलदार ने सुनी लोगों की समस्याएं
लोगों की शिकायतें सुनते तहसीलदार

Naraingarh News | नारायणगढ़ । समाधान शिविर में नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकतर का समाधान किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समाधान शिविर आयोजित करने से समस्याओं का तेजी से हल करवाने का सशक्त विकल्प आमजन को मिला है।

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान करने में प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रतिदिन की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।

समाधान शिविर में 14 समस्याएं आई

समाधान शिविर में 14 समस्याएं आई जिनमें गांव लौटों के विनोद कौशिक, पवन कौशिक, नायब सिंह, काला, राजीव पूरी तथा गुरमैल सिंह आदि ने रास्ते की समस्या रखी|

इन लोगों का कहना था कि गांव के पास से फोर लेन बन रहा है और खेतों में एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए गोहर/रास्ते पर एक अंडर पास बनाया गया है जो बहुत छोटा है जिसमें से ट्रैक्टर ट्राली, कम्बाईन तथा जेसीबी आदि वाहन इसमें से नहीं निकल सकते है। इसलिए खेतों में जाने के लिए दोनो साईडो में रास्ता दिया जाए।

वार्ड 13 के तिलकराज, वार्ड 4 के देवीदयाल व नवीन कुमार, वार्ड 14 के दिलदार सिंह ने परिवार पहचान पत्र में आय ठीक करवाने से सम्बंधित अपनी समस्या रखी।

गांव डेरा की देवस्थली कलोनी की उर्मिला देवी ने बिजली बिल कम करवाने बारे, गांव बुढाखेडा के महिन्द्र सिंह ने नाला बनवाने व सफाई से सम्बंधित, बड़ागांव के विक्रम सिंह ने पीपीपी में नाम ठीक करवाने बारे, जौली की स्वेता ने वृद्धावस्था पैंशन का लाभ दिलवाने बारे, नारायणगढ़ के चंदेश चौपड़ा ने वृद्धावस्था पैंशन लगवाने से सम्बंधित अपनी समस्या रखी।

नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 से 12 बजे बजे तक लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निदेर्शों पर जिला स्तर एवं उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

नारायणगढ़ में उपमण्डल स्तर पर लघु सचिवालय के कान्फ्रेस हॉल में समाधान शिविर आयोजित होता है जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहते हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Ambala News : Sukhbir Badal पर जानलेवा हमला गंभीर मामला है : अनिल विज