Naraingarh News : नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
120
Naraingarh News : नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने सुनी लोगों की समस्याएं
लोगों की शिकायतें सुनते अधिकारी।

Naraingarh News | नारायणगढ़ । उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित किये जा रहे है समाधान शिविर में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के भी ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे है और समाधान शिविर में अपनी समस्या रख उसका समाधान करवा रहे है।

वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में नायब तहसीलदार संजीव अत्रि ने लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि समाधान शिविर का आयोजन करना सरकार का एक प्रभावी प्रयास है, जिसमें लोग अपनी समस्याएं लाकर समाधान करवा रहे है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निदेर्शानुसार प्रदेश में आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर में आ रही समस्याओं का रिव्यू भी सीएम द्वारा किया जाता है कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के समाधान में अधिकारी क्या कार्यवाही कर रहे है और समस्याओं का समाधान कितने समय में किया जा रहा है।

जो भी अधिकारी/कर्मचारी समस्या को जानबूझ कर लटका कर रखेगा उसका जिम्मेवार वह स्वयं होगा

उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान करने की बजाय जो भी अधिकारी/कर्मचारी समस्या को जानबूझ कर लटका कर रखेगा उसका जिम्मेवार वह स्वयं होगा और उस पर सरकार द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी आदि से संबंधित समस्याएं आई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाधान शिविर में आने वाली सभी शिकायतों/समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। समाधान शिविर में गांव बधौली की कमलेश ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करने बारे अपनी समस्या रखी।

गांव पतरेहड़ी के अमर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि गांव के कुछ लोग उसकी कुर्डी पर जान बुझकर कबाड़ डाल रहे है और मना करने पर वे गाली गलौच और हाथापाई भी करते है। इस बारे में शहजादपुर थाने में भी शिकायत दी गई है।

भरेड़ी कलां की गेजो देवी ने इंकम वेरिफिकेश से सम्बंधित, पंकज बनौदी ने परिवार पहचान पत्र में नाम ठीक करवाने तथा वार्ड 13 के जतिन गोयल प्रॉपर्टी आई से सम्बंधित समस्या रखी। इस अवसर पर बीडीपीओ जोगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे। बता दें कि प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय के कान्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

Ambala News : राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समलेहड़ी में कार्यक्रम आयोजित