Naraingarh News | नारायणगढ़ । उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को सुना और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर एक माध्यम जिसके द्वारा आम जन और अधिकारियों के बीच प्यार और विश्वास का रिश्ता बना है।
आम जन का विश्वास बढ़ा है कि समाधान शिविर में जाने पर सकारात्मक परिणाम आते है। नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान का शिविर का आयोजन जिला व उपमण्डल स्तर पर किया जा रहा है।
कोई भी अपनी समस्या समाधान शिविर में रख सकता है
उन्होंने कहा कि उपमंडल का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या समाधान शिविर में रख सकता है। समाधान शिविर में गांव संगरानी की सितारा तथा विश्वकर्मा चौंक नारायणगढ के रजत ने परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित अपनी समस्या रखी। गांव भेड़ों के अनिल कुमार ने अवैध कब्जे से सम्बंधित तथा नारायणगढ़ की राजो देवी ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने बारे, नारायणगढ़ के पवन कुमार ने अवैध कब्जे से सम्बंधित अपनी समस्या रखी।
गांव अंधेरी के जयचंद ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने से सम्बंधित, गांव मियापुर के जगदीश कुमार ने राशन कार्ड से सम्बंधित अपनी समस्या रखी। शिविर में 9 समस्याएं आई जिनको सम्बंधित अधिकारियों को सौंप कर समाधान करने के निर्देश दिये।
Ambala News : अवैध पार्किंग व दुकानों के बाहर सामान रख कर रास्ता रोकने वालों की अब नहीं खैर : एसपी