Naraingarh News | नारायणगढ़ । एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत सांगवान के दिशा-निर्देशानुसार सोमवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हाल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नायब तहसीलदार नारायणगढ़ संजीव अत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने का काम किया।
नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने इस मौके पर शिविर में आए तीन प्रार्थियों की समस्याओं को विस्तार से सुना। जिसमें नारायणगढ के वार्ड नम्बर-1 से आए कृष्ण लाल ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने बारे, गांव भरेड़ी से आए सुभाष चन्द के गुलाबी राशन कार्ड बनवाने बारे व बरौली गांव के सुखदीप सिंह ने वोटर कार्ड से सम्बधिंत समस्या व अन्य समस्याएं शामिल रही।
तहसीलदार ने प्रार्थियों की समस्याओं को सम्बधिंत अधिकारियों को मार्क करते हुए उन्हें कहा कि संबंधित व्यक्तियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं । इस मौके पर एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस समाधान शिविर में कोई भी आमजन प्रात: 9 बजे 11 बजे तक आकर अपनी समस्याओं को रख सकता हैं। इस मौके पर बिजली निगम के एसडीओ दलीप सिंह के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग व चुनाव कार्यालय से संबंधित अधिकारीगण, एसडीएम कार्यालय से स्टैनो नवीन कुमार मौजूद रहें।
Naraingarh News : गवर्नमेंट स्कूल नारायाणगढ़ में मिशन बुनियाद जागरुकता कार्यक्रम धूमधाम से मनाया