Naraingarh News : दिव्यांग राहुल को उपलब्ध करवाई मोटराइज्ड ट्राई साईकिल

0
88
Naraingarh News : दिव्यांग राहुल को उपलब्ध करवाई मोटराइज्ड ट्राई साईकिल
दिव्यांग राहुल को टाई साइकिल देते हुए।
  • दिव्यांग राहुल के परिजनों ने समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका के सामने किया था ट्राई साईकिल दिलाने का अनुरोध

Naraingarh News | नारायणगढ़। मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसडीएम यश जालुका समाधान शिविर में आने वाले लोगों के कार्य कर रहे है। बता दें कि कुछ रोज पहले गांव लालपुर के दिव्यांग राहुल पुत्र मांगेराम के द्वारा समाधान शिविर में मोटराइज्ड ट्राई साईकिल का अनुरोध किया था। दिव्यांगता के कारण राहुल चलने-फिरने में असमर्थ है।

राहुल की हालत को देखते हुए एसडीएम ने नीजि तौर पर रूचि लेते हुए यमुनानगर की जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लि. से सम्पर्क कर कम्पनी सीएसआर प्रोग्राम के तहत दिव्यांग राहुल को ट्राई साईकिल देने की बात की। जिस पर उक्त कम्पनी के द्वारा शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय नारायणगढ़ में राहुल को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर एसडीएम यश जालुका ने जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लि. के इस सामाजिक कार्य की सराहना की है।

दिव्यांग राहुल और उसके पिता मांगे राम ने ट्राई साईकिल उपलब्ध करवाने पर एसडीएम और जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लि. के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्राई साईकिल न होने से उसे काफी पेरशानीयों का सामना करना पड़ रहा था, ट्राई साईकिल वह भी मोटराइज्ड ट्राई साईकिल मिलने से अब उसे कही आने-जाने में आसानी हो जाएगी।

इस अवसर पर जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लि. के डिप्टी मैनेजर अनिल भारद्वाज ने कहा कि राहुल को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल देने की बात एसडीएम यश जालुका द्वारा उनके ध्यान में लाई गई जिस पर कम्पनी सीएसआर प्रोग्राम के अन्तर्गत यह ट्राईसाईकिल दिव्यांग राहुल को उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य कम्पनी समय-समय पर करती रहती है। इस अवसर पर विजय मेहता और सैयद सुनैफ भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला की गुरुप्रीत कौर ने तीन बच्चों की दी पूरे साल की फीस