Naraingarh News : गवर्नमेंट स्कूल नारायाणगढ़ में मिशन बुनियाद जागरुकता कार्यक्रम धूमधाम से मनाया

0
68
Naraingarh News : गवर्नमेंट स्कूल नारायाणगढ़ में मिशन बुनियाद जागरुकता कार्यक्रम धूमधाम से मनाया
Naraingarh News : गवर्नमेंट स्कूल नारायाणगढ़ में मिशन बुनियाद जागरुकता कार्यक्रम धूमधाम से मनाया

Naraingarh News | नारायणगढ़। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिशन बुनियाद जागरूकता कार्यक्रम प्रधानाचार्या राजेंद्र कौर की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार पहुंचे जिनका विद्यालय प्रधानाचार्या राजेंद्र कौर तथा उप प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित खंड नारायणगढ़ के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा नौवीं एवं दसवीं के विद्यार्थी एवं उनके साथ आए शिक्षक गण एवं भिन्न-भिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य एबीआरसी को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना मिशन बुनियाद में इस बार ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने चाहिए जिससे भिन्न-भिन्न विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों तक यह सुविधा पहुंचे तथा वह इसका लाभ उठाएं।

कार्यक्रम में बढ़-चढकर भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया तथा कार्यक्रम को सुचारू से चलाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य राजेंद्र कौर को बधाई भी दी।

मिशन बुनियाद के इस कार्यक्रम में नवीन मिश्रा फाउंडर विकल्प फाउंडेशन राजन ट्रस्टी नवजीवन कुमार जॉन इंचार्ज सीमा रानी राजन कौशिक अमन गुप्ता प्रियंका तथा निधि शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका मंच संचालक डॉक्टर अशोक लांबा द्वारा निभाई गई।

खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी

मिशन बुनियाद जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने खंड नारायणगढ़ से आए विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका कॉमर्स प्राध्यापक बलविंदर सिंह, गणित अध्यापक विनोद नेगी तथा राजनीति विज्ञान प्राध्यापक डॉक्टर मुकेश शर्मा, अभिलाष भोसले, हरपाल सिंह, मैडम मंजू तथा मैडम पूनम गुप्ता, राजनीति विज्ञान प्राध्यापक रामनिवास तथा बलविंदर सिंह द्वारा अहम योगदान दिया गया।

सुपर-100 और मिशन बुनियाद के तहत 350 रजिस्ट्रेशन किए गए

इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सुपर 100 तथा मिशन बुनियाद के लिए मैडम रितु कौशिक मैडम अमनजोत तथा मैडम मनदीप कौर द्वारा लगभग 350 रजिस्ट्रेशन किए गए। विद्यालय उप प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी स्टाफ मेंबर्स तथा सहयोगी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या हरजिंदर कौर ने विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार दस पूजा भारद्वाज खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमार सभी सीआरसी हेड्स अध्यापक गण अभिभावक गण तथा उपस्थित सभी बच्चों का कार्यक्रम में भाग लेने एवं सफल बनाने पर बहुत धन्यवाद किया गया।

Ambala News : नगर निगम अंबाला ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 2 घंटे में हल होगी शिकायत