Naraingarh News : गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर लंगर लगाया

0
96
Naraingarh News : गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर लंगर लगाया
Naraingarh News : गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर लंगर लगाया

Naraingarh News | वीरेंद्र मोहन वालिया। नारायणगढ़ 15 नवम्बर। गांव बरसु माजरा में गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर सरदार लाभ सिंह हीरा सिंह चरण सिंह के परिवार की तरफ से संगत के लिए चाय पकौड़े का लंगर का आयोजन किया गया सरदार लाभ सिंह ने बताया कि पिछले 24 वर्षों से लगातार गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर पूरा परिवार तथा आसपास के नजदीकी इस सेवा में अपना योगदान देते हैं और सतगुरु नानक देव जी से अरदास करते हैं कि सबके घरों में सुख शांति तथा सबको तंदुरुस्त रखना

Mahendragarh News : पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के पिता का हुआ निधन