Naraingarh News : वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना है बेहद जरूरी-एसडीएम यश जालुका

0
229
Naraingarh News : वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना है बेहद जरूरी-एसडीएम यश जालुका
पौधरोपण करते एसडीएम यश जालुका।

Naraingarh News | नारायणगढ़। एसडीएम यश जालुका ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बेहद जरूरी है। एसडीएम ने आज सब्जी मण्ड़ी नारायणगढ़ में पौधारोपण किया तथा लोगों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि न केवल पौधे लगाये बल्कि जब तक वे बड़े वृक्ष न बन जाएं तब तब उनकी देखभाल भी करें।

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से हमें आॅक्सीजन मिलती है और पर्यावरण हरा भरा रहता है। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि पौधे जब बड़े होते है तो यह हमें फल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आॅक्सीजन देते है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वे पौधारोपण अवश्य करें। एसडीएम यश जालुका ने इस अवसर पर यह भी कहा कि नारायणगढ़ को पॉलिथीन मुक्त व स्वच्छ बनाने के लिए बायोडिग्रेडेबल बैग का प्रयोग करें।

सब्जी मण्ड़ी में सरूचि इंडस्ट्री यमुनानगर द्वारा बायोडिग्रेडेबल बैग के प्रयोग के बारे में जागरूक करने से सम्बंधित स्टाल लगाया गया था, जहां भी एसडीएम ने सब्जी मण्ड़ी एसोसिएशन के सदस्यों/आढतियों एवं अन्य लोगों को पॉलिथीन बैग के प्रयोग से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक करते हुए बायोडिग्रेडेबल बैग का प्रयोग करने को कहा।

इस अवसर पर सरूचि इंडस्ट्री से आये परान्सु पाठक तथा सरद त्यागी ने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा तैयार किया गया बायोडिग्रेडेबल बैग सेंट्रल पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड से प्रमाणित है तथा यह प्रयोग करने के बाद मिट्टी में नष्ट हो जाता है जबकि पॉलिथीन बैग नष्ट नहीं होता है और पर्यावरण प्रदूषित करता है।

इस अवसर पर मार्किट कमेटी सचिव अखिलेश शर्मा, सब्जी मण्ड़ी एसोसिएशन प्रधान प्रवीण सहगल, मार्किट कमेटी सुपरवाईजर दीपक, मण्डी एसोसिएशन के सदस्य एवं आढ़ती राकेश बुद्धिराजा, पम्मी, हवा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने 31 शिकायतों पर की सुनवाई

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : सागर बने नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान व धर्मवीर बने सेक्रेटरी

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहुल गांधी अंबाला में विधानसभा का चुनाव मेरे मुकाबले में लड़ कर देख लें, उनको अपनी लोकप्रियता का पता चल जाएगा: अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : मदरसा दरूल उलूम कादरिया ने शिक्षा के क्षेत्र में उठाया महत्वपूर्ण कदम

यह भी पढ़ें : Ambala News : कैशलैस पॉलिस देने पर पेंशनर्स एसोसिएशन ने सीएम का आभार जताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति ने किया मासिक हवन

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने चलाया पर्यावरण सुरक्षा अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने चिकित्सा शिविर लगवाए

यह भी पढ़ें :  Ambala News : इंसान में ईमानदारी सबसे बड़ा गुण है : चरणजीत सिंह

यह भी पढ़ें : Ambala News : उड़द व मूंग के प्रदर्शन प्लांट लगाने पर 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने आमजन की सुनी समस्याएं, प्रत्येक समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन: डीसी डॉ.शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : 9 जुलाई को यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं