Naraingarh News : गवर्नमेंट कॉलेज नारायाणगढ़ में निवेशक शिक्षा कार्यशाला आयोजित

0
154
Naraingarh News : गवर्नमेंट कॉलेज नारायाणगढ़ में निवेशक शिक्षा कार्यशाला आयोजित
एक दिवसीय निवेशक शिक्षा कार्यशाला में मुख्यवक्ता के साथ स्टाफ।

Naraingarh News | नारायणगढ़। राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्य डॉ. अजित सिंह के निर्देशन पर कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर जोगा सिंह की अध्यक्षता में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ, वाणिज्य विभाग और कंप्यूटर विज्ञान के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निवेशक शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें बी.कॉम, एम.कॉम एवं बी.सी.ए. के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की इंचार्ज प्रोफेसर रेनु कुमारी और डॉ रीमा संधु ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड चण्डीगढ़ से आए हुए स्मार्ट्स ट्रैनर विश्वदीप शर्मा को पौधा देकर उनका स्वागत किया।

दो सत्र में करवाई गई कार्यशाला

यह कार्यशाला दो सत्र में करवाई गई है जिसमें प्रथम सत्र में बीकॉम, बीसीए के विद्यार्थियों ने एवं द्वितीय सत्र में एमकॉम के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यकारी प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में विद्यार्थियों के लिए वित्तीय शिक्षा के बारे में जानना अति आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान ट्रेनर विश्वदीप शर्मा ने वित्तीय शिक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें बहुत ही आसान तरीके से उदाहरण देते हुए समझाई। उन्होंने निवेश की महत्ता एवं वित्तीय निवेश के अवसरों के विषय में जानकारी दी।

उन्होंने प्रतिभूति बाजार में निवेश करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि निवेश बाजार में भी नौकरी के अनेक अवसर हैं। उन्होंने सेबी, बीएसई, एनएसई, शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी बाजार जैसे महत्वपूर्ण विषयों की आधारभूत जानकारी दी।

बिना जानकारी के निवेश करने से हो सकता है नुकसान

इसके अलावा सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से निवेश करने के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि लंबी अवधि में स्टॉक मार्केट में निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है, लेकिन बिना जानकारी के निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है।

उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की संयोजिका एवं वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रेनु कुमारी ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए संबंधित क्षेत्र की उपलब्धियों सहित उनका परिचय दिया ओर कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बचत और निवेश के बारे में जागरूक करना है ताकि वे अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। ट्रेनर विश्वदीप ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब बड़ी सहजता से दिया। कार्यक्रम के अंत में कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ रीमा संधु ने सभी का धन्यवाद किया और इस तरह की कार्यशाला में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया ओर प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर संजीव कुमार इतिहास विभागाध्यक्ष, उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ, वाणिज्य विभाग एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के स्टाफ सदस्यों डॉ राजीव गोयल, डॉ स्वर्णजीत सिंह, डॉ मनीषा देवी, डॉ सपना गुप्ता, डॉ राकेश कुमार, रजिंदर कुमार, मुकेश कुमार, दलजीत, राज रानी, निशा एवं सपना सैनी ने अपना भरपूर योगदान दिया।उधमिता विकास प्रकोष्ठ की सदस्य आशिमा ठाकुर ने इस पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल के जूनियर विंग में हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित