Naraingarh News : उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

0
55
Naraingarh News : उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
एस.डी.एम. यश जालुका अनाज मण्डी नारायणगढ़ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल में ध्वजारोहण करते व राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट करते हुए।
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मार्च पास्ट की
  • फाईनल रिहर्सल का एसडीएम यश जालुका ने किया अवलोकन

Naraingarh News | नारायणगढ़। उपमण्ड़ल स्तर पर 15 अगस्त को अनाज मण्ड़ी नारायणगढ़ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मार्च पास्ट की फूल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार को अनाज मण्डी में की गई। जिसका अवलोकन एसडीएम यश जालुका द्वारा किया गया। एसडीएम यश जालुका ने रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

एसडीएम यश जालुका ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और यह हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन भारत माता के वीर सपूतों ने देश को अंग्रेजों के कुशासन से मुक्त करवाया था। उन्होंने उपमण्डल के लोगों से अनुरोध किया है कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग ले और देश के वीर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद कर उन्हें नमन करें। मार्च पास्ट/परेड़ की फूल ड्रेस रिहर्सल में परेड कमांडर पीएसआई कपिल भान के नेतृत्व में परेड की गई। जिसमें हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर पीएसआई कमलजीत ने किया।

इसी प्रकार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ की एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व हरदीप सिंह ने किया, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ की टुकड़ी का नेतृत्व स्नेहा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतरेहड़ी की टुकड़ी का नेतृत्व जसप्रीत सिंह, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर की टुकड़ी का नेतृत्व आदित्य, पैरामाउंट कांवेंट स्कूल अकबरपुर की टुकड़ी का नेतृत्व कुनाल तथा डीएवी पब्लिक सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ की टुकड़ी का नेतृत्व रिजक शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान एसडी स्कूल के बच्चों द्वारा डम्बल तथा रण भूमि एकेडमी द्वारा ताइक्वांडों की प्रस्तुति दी गई। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ के बच्चों ने बैंड तथा राष्ट्रगान पर अपनी प्रस्तुति दी। मंच संचालन प्रिंसीपल सुरेश गोयल द्वारा किया गया।

फुल ड्रेस रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

नारायणगढ़ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

मैं रहू ना रहू भारत यह रहना चाहिए- झांसी की रानी के संघर्ष की गाथा पर आधारित इस एक्ट ने माहौल को देशभक्ति के रंग से सरोबार कर दिया, यह एक्ट आर्य समाज स्कूल नारायणगढ़ के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। एसडी स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति गीत हर हाल में देखनी है हमे आजादी पर अपनी प्रस्तुति दी गई। गांव कुराली स्थित आंगनवाड़ी/प्ले स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने हर कदम पर धरती बदले रंग पर अपनी प्रस्तुति देकर देश भक्ति के माहौल को ओर बढाने का काम किया और सभी का मनमौह लिया।

बल्यू बैल्स स्कूल के बच्चों ने पधारों म्हारे देश पर अपनी प्रस्तुति देकर पड़ौसी राज्य राजस्थान की संस्कृति से रूबरू करवाया। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ के बच्चों ने पंजाबी संस्कृति से रूबरू कराते हुए देश की आजादी के आंदोलन के समय देश के नायकों/शहीदों पर अंग्रेज शासकों के अत्याचारों को प्रदर्शित किया। इसी प्रकार पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ की छात्राओं ने पंजाबी गिद्धा पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

डीएवी पब्लिक सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ की छात्राओं ने हम राही है, हम वीर है ग्रुप शोंग पर अपनी प्रस्तुति दी। सन राईज पब्लिक स्कूल बनौदी के बच्चों ने नये भारत, बदलते भारत में बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने के प्रति जागरूक करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। प्राईम स्टेप स्कूल शहजादपुर के बच्चों ने देश की प्राचीन सभ्यता से रूबरू कराते हुए अपनी प्रस्तुति में बताया कि सभ्यता सबसे पहले यहां आई।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, थाना प्रबंधक वीरेन्द्र वालिया, मुख्याध्यापक सुरेन्द्र धीमान, प्रिंसीपल प्रोमिला बिंदल, स्टेनो नवीन सैनी, एआईपीआरओ मनोज वालिया, सुपरवाइजर अनु व राजिन्द्र कौर, प्राध्यापक कुलवंत सिंह, एनसीसी अधिकारी सतपाल सिंह, गुरदीप सिंह, पीटीआई नसीम जावेद, राजकुमार, विनोद, नरेश कुमार तथा मीनाक्षी वालिया सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न स्कूलों के अध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसाइटी की हुई बैठक