Naraingarh News : हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा मांगों की अनदेखी के विरोध में 8 अगस्त को करनाल में प्रदर्शन करेगी

0
354
Naraingarh News : हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा मांगों की अनदेखी के विरोध में 8 अगस्त को करनाल में प्रदर्शन करेगी
बैठक को संबोधित करते हुए।

Naraingarh News | नारायणगढ़।  हरियाणा ग्रामीण चोकीदार सभा का मांगो की अनदेखी के विरोध में 8 अगस्त को करनाल में प्रदर्शन होगा। इसकी तैयारियों को लेकर ब्लाक में काम करने वाले चोकीदारो की मीटिंग खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यलय प्रांगण में  में हुई। ग्रामीण चोकीदार सभा (650) के प्रधान रमेश चंद व सचिव सुखबीर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चोकीदार लंबे समय से अपनी नोकरी पक्की करने व तब तक 26 हजार रुपए वेतन देने की मांग कर रहे है। परंतु सरकार कोई सुनवाई नही कर रही है।

उल्टे सरकार आनलाइन हाजरी व विवादास्पद मामलों में गांव के चोकीदार की गवाही जैसे तुगलकी फरमान जारी कर रही है। संगठन को यह किसी भी सूरत में मंजूर नही है। इन्हें वापिस लिया जाए। सभा के केशियर माया राम ने कहा कि चोकीदार को ईएसआई में शामिल करने की मांग पर सहमति के बावजूद लागू नही किया जा रहा है। इसके इलावा हर महीने 7 तारीख तक वेतन देने। चोकीदार की मृत्यु होने पर परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता देने। दुर्घटना होने पर इलाज की व्यवस्था व मानदेय का भुगतान किया जाए।

बढ़ी आबादी के अनुसार ग्रामीण चौकीदारों के नए पद स्वीकृत किए जाए तथा सभी खाली पदों को भरने की मांग की जा रही है।  सीआईटीयू नेता का.सतीश सेठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 26 हजार न्यूनतम वेतन की मांग जायज है। इसे केंद्रीय बजट से पूर्व मजदूर संगठनों ने वित्तमंत्री को सौंपे ज्ञापन में भी प्रमुखता से लागू करने का अनुरोध किया था। परंतु बजट में इसकी पूरी तरह से अनदेखी कर दी गई है।

ऊपर से महंगाई रोकने की भी कोई ठोस योजना नही है। इससे संकट बढ़ना तय है। असल मे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राजनीतिक दोस्तो और कापोर्रेट्स मित्रों का बजट में पूरा ख्याल रखा है। परंतु देश के निमार्ता किसान व मजदूर सहित तमाम मेहनतकश जनता को पूरी तरह से निचोड़ लिया गया है।

इस दौरान सलाहकार शंटी ने कहा कि ग्रामीण चोकीदार सभा ने 10 जुलाई को प्रदेश भर में हर जिला से उपायुक्त के माध्यम द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजकर बातचीत से समस्याओ का समाधान करने की अपील की थी। परंतु सरकार ने कोई बात नही की जिस कारण 8 अगस्त को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ब्लाक के सभी चोकीदार प्रदर्शन में भाग लेंगे। इसके लिए रमेश चंद, माया राम, सुखबीर, नारायण दास, धर्मवीर सिंह, शंटी, संजीव, संदीप व रणजीत सिंह की ड्यूटी लगाई गई जोकि हर कर्मचारी तक सन्देश पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन