Naraingarh News : हरियाणा सिविल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

0
136
Naraingarh News : हरियाणा सिविल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न
बैठक में चर्चा करते हुए।

Naraingarh News | नारायणगढ़। हरियाणा सिविल पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राम नाथ धीमान व महासचिव राकेश वालिया ने संगठन की बैठक के बाद कहा कि सेवानिर्वत कर्मचारियों की लम्बे समय से मांगे लंबित हैं। जिनमें 65 वर्ष उम्र होने पर बेसिक पेंशन में 10 प्रतिशत व 75 वर्ष की उम्र होने पर 20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने। कम्युटेशन पेंशन की रिक्वरी दस साल पूरे होने पर बंद करने।

मेडिकल भता 3000 रू महीना व बिना शर्त केशलेस मेडिकल सुविधा लागू करने। फेमली पेंशनर्ज को एलटीसी की सुविधा देने। कोरोना काल में रोके गए 18 महीने के महंगाई भत्ते का भुगतान करने। न्यायलय के फैसलेनुसार 6 माह से ज्यादा सरकारी सेवा करने पर रिटायर होने वाले कर्मियों को एक वार्षिक वेतन वृद्धि देने।

वरिष्ठ नागरिकों को एसी व वॉल्वो समेत सभी बसों, रेल व हवाई यात्रा किराए में रियायती सुविधा व पुरानी पेंशन बहाल करना मुख्य रूप से शामिल हैं। रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य उप महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि इन मांगो के समाधान को लेकर 8 नवंबर को मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखा गया है।

उम्मीद है कि वह पेंशनर्ज की समस्याओं को सुनकर उनका जल्द समाधान करेंगे। यदि मांगो को लागू नहीं किया गया तो 24 दिसंबर को रोहतक में होने वाले संघ के राज्य सम्मेलन में आंदोलन की घोषणा की जाएगी।   बैठक में सरकार की केशलेस मेडिकल स्कीम पर विस्तार से चर्चा उपरांत फैसला लिया गया कि आयुष्मान की बजाए सरकारी हस्पतालो में रिक्त पदों पर नियमित भर्ती व सभी आधुनिक सुविधाए उपलब्ध करवाते हुए इलाज की व्यवस्था की जाए।

इसके इलावा नारायणगढ़ में 7 दिसंबर को पेंशनर्ज दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया।  बैठक में भारत भूषण सैनी, रजिन्द्र धीमान, मलकियत सिंह, चमन वालिया, जय पाल, वेद प्रकाश खुराना, श्याम लाल सहजादपुर, ओम प्रकाश पाल, कृष्ण कुमार सहजादपुर, जोगिंदर सिंह, सुरेंद्र आर्य इत्यादि ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी रिवरसाइड में बाल दिवस व गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया