Naraingarh News : कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को मिलेंगे ईएसआई कार्ड

0
204
Naraingarh News : कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को मिलेंगे ईएसआई कार्ड
एसडीएम कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए।  
  • एसडीएम, ठेकेदार व कर्मचारियों की हुई बैठक

Naraingarh News | नारायणगढ़। सात महीनों के सँघर्ष के बाद घरो से कूड़ा उठाने वालों को 24 जुलाई को मिल जाएंगे ईएसआई कार्ड। इसके इलावा अगले पंद्रह दिनों में   हर कर्मचारी को दो वर्दियां देने के आदेश भी एसडीएम ने ठेकेदार को दिए है। साथ ही अगस्त महीने से ग्लब्स, मास्क व साबुन भी सफाई कर्मचारियों को हर महीने मिला करेंगे। यह सभी फेसले गत 22 जुलाई को देर साँय डेढ़ घण्टे तक एसडीएम की अध्यक्षता में चली बैठक में लिए गए। जिसमें ठेकेदार, नगरपालिका प्रशासन, चेयरपर्सन के पति, सीआईटीयू व सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि शामिल थे।

इसमें लिए गए फैसलों को लागू करवाने की जिम्मेवारी मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआई) की लगाई गई है। बैठक के हुए फेसलो की आमसभा में जानकारी देते हुए सीआईटीयू  जिला सचिव का. सतीश सेठी ने इसे कर्मचारियो के निरंतर सँघर्ष की जीत बताया। उन्होंने कहा कि मामला में एसडीएम महोदय के हस्तक्षेप से कर्मचारियो को कुछ राहत मिली है। उम्मीद है कि दस सूत्रीय मांग पत्र में से जिन मुद्दों पर सहमतियां बनी है उनको पालिका प्रशासन तय समय सीमा में ईमानदारी से लागू करवाएगा।

का. सेठी ने कहा कि यदि असल में प्रदेश की बीजेपी सरकार भृष्टाचार को खत्म करना चाहती है तो विधानसभा चुनावो से पहले इस लूट खसूट वाली ठेका प्रथा को खत्म कर कर्मचारियों को पालिका पे रोल पर लेकर समान काम समान वेतन की नीति को लागू करने का एलान करे। सफाई कर्मियों के नेता सतीश कुमार, दर्शन लाल, सागर व धर्मवीर ने कहा कि बैठक में ईएसआई कार्ड व वर्दी देने के इलावा यह भी फैसला हुआ कि ठेकेदार द्वारा वेतन से की गई जबरी कटौतियों की जांच मुख्य सफाई निरीक्षक ( सीएसआई) 30 जुलाई तक करके रिपोर्ट एसडीएम महोदय को देंगे।

इसके इलावा जून महीने का वेतन दो दिन में जारी करवाने के निर्देश भी सीएसआई को दिए गए। हर महीने देरी से मिल रहे वेतन के कारणों की रिपोर्ट तैयार कर सफाई निरीक्षक एसडीएम को प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय दिवस, त्योहारों पर अवकाश तथा साप्ताहिक रेस्ट पर तीनों पक्ष ठेकेदार, यूनियन व सीएसआई बैठकर समाधान निकालेंगे ताकि कर्मचारियो की समस्या के समाधान के साथ ही शहर से कूड़ा उठाने का काम भी सुचारू रूप से चलता रहे।

बैठक में यह भी फैसला हुआ है कि ईएसआई कार्ड में कर्मियों के परिवार के सदस्यों के नाम आन लाइन शामिल करने का काम अगले दस दिनों में नगरपालिका कार्यलय में  होगा। इसकी व्यवस्था ठेकेदार द्वारा की जाएगी। भविष्य में वर्क आर्डर मुताबिक कर्मचारियो से काम लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपमंडल अधिकारी ने पालिका प्रशासन को यह भी निर्देश दिए गए कि पिछले साल के 70 दिन किए काम के वेतन भुगतान के लिए मामला एक सप्ताह में दोबारा विभाग को भेजा जाए। कर्मचारी नेताओ ने कहा कि बैठक में वेतन बढ़ोतरी की मांग पर कोई सहमति नही बनी।

परंतु कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने और दैनिक मसलों का फौरन समाधान के लिए ठेकेदार व यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार 29 जुलाई को सीएसआई की अध्यक्षता में होगी। ठेकेदार ने आश्वासन दिया कि बदले की भावना से किसी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होगी। कर्मचारी नेताओ ने कहा कि वेतन बढ़ोतरी जैसी सरकार स्तर की मांगों पर नगरपालिका कर्मचारी संघ का आंदोलन जारी है।

गौरतलब है कि नगरपालिका कर्मचारी संघ व केंद्रीय मजदूर संगठन सीआईटीयू के सहयोग से डोर टू डोर सफाई कर्मचारी लंबे समय से अपने हकों के लिए सँघर्ष कर रहे थे। परंतु ठेकेदार  मांगो की अनदेखी के साथ ही श्रम कानूनों की भी उलंघन्ना कर रहा था। इसको लेकर कर्मचारियो ने चेयरर्सन व सेकेट्री नगर पालिका से भी गुहार लगाई। परंतु  कंही कोई सुनवाई नही हुई। इस पर सीआईटीयू ने एसडीएम महोदय से मामला में हस्तक्षेप कर दलित वर्ग के सफाई कर्मचारियों को न्याय दिलवाने की मांग की थी। जिस पर यह बैठक आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय मजदूर संघ दिवस मनाया, कई मुद्दों पर हुई चर्चा