Naraingarh News : एफएसटी और एसएसटी टीमें अपनी डयूटी का निर्वहन चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार करें : एसडीएम

0
157
Naraingarh News : एफएसटी और एसएसटी टीमें अपनी डयूटी का निर्वहन चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार करें : एसडीएम
बैठक को संबोधित करते एसडीएम।

Naraingarh News |नारायणगढ़। 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) नारायणगढ़ शाश्वत् सांगवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण व बिना किसी बाधा के सम्पन्न करवाने के लिए एफएसटी और एसएसटी टीमें अपनी डयूटी का निर्वहन चुनाव आयोग के दिशा-निदेर्शों के अनुसार करें। एफएसटी और एसएसटी टीमें सक्रियता के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व मुस्तैदी के साथ करें और चुनाव डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कौताही न बरते।

रिटर्निग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) शाश्वत् सांगवान एफएसटी (फ्लाईंग स्कवाइड टीम) और एसएसटी (सटेटिक सर्विलेंस) टीमों की संयुक्त बैठक में उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि टीम में शामिल डयूटी मजिस्टे्रट व अन्य कर्मचारी जिनमें पुलिस कर्मी भी शामिल है, अपना कार्य आपसी समन्वय एवं एक टीम भावना के साथ करें। उन्होंने कहा कि एफएसटी टीम अपनी रिपोर्ट समय पर देना सुनिश्चित करें।

आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना पर तुरंत कारवाई अमल में लाए। चुनाव आयोग के हिदायतों एवं दिशा-निदेर्शानुसार सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का हल 100 मीनट के अंदर करना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।  उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, बिना किसी प्रलोभन व पारदर्शिता से करवाने के लिए इंटर स्टेट सीमा पर नाके लगाए गए हैं।

जिन पर एसएसटी टीम निर्धारित शेडयूल अनुसार अपनी डयूटी करेगी, इस दौरान गाड़ियों की चैंकिंग करना सुनिश्चित करेगी, जिसके तहत 50 हजार से ज्यादा कैश, हथियार, शराब, नशे से सम्बध्ािंत अन्य कोई सामान इत्यादि को चैक करेगें और इसकी बकायदा वीडियो ग्राफी भी करवाएंगें। टीम में शामिल सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना मोबाईल आॅफ नहीं करेगें। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी टीमें तैनात की गई है।

जोकि निर्धारित शेडयूल अनुसार अपनी डयूटी करते हुए यह सुनिश्चित करेगें कि कहीं पर भी यदि आदर्श आचार संहिता की उलंघना हो रही है, जैसे निर्धारित स्थानों के अलावा यदि प्रचार सामग्री पोस्टर आदि लगाये गये है तो उसे हटवाएंगें और उसकी वीडियो ग्राफी करते हुए उसकी रिपोर्ट देगें।

सीविजल एप के माध्यम से जो शिकायत उन्हें प्राप्त होगी उसका 100 मिनट के अन्दर निपटान करेगें। यदि कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता की उलघंना पाई गई तो नियमानुसार कार्यवाही करें। बैठक में डयूटी मजिस्ट्रेट व टीमों में शामिल कर्मचारी तथा एएसआर संजय खन्ना व चुनाव कार्यालय से नीलम भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में 39वां राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के तहत कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : किसी भी उम्मीदवार या राजनैतिक दल को चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति लेना जरूरी : डीसी