• श्री कृष्ण गौशाला यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी में मनाया गया गोपाष्टमी पर्व ।

Naraingarh News | नारायणगढ़। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री कृष्ण गौशाला यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी नारायणगढ़ में गोपाष्टमी महापर्व का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी भी गौशाला में पहुंचे और गौ पूजन किया और नारायणगढ़ वासियों एवं देशवासियों के लिए प्रार्थना की सभी सुखी रहे, सभी निरोगी रहें।

आचार्य श्री रजनीश शर्मा जी ने अपनी मधुर वाणी से कथा एवं भजनों के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को आनंदित किया।
आज गौशाला प्रांगण में सुबह से ही कार्यक्रम मे सबसे पहले हवन, गौ माता का पूजन, ठाकुर जी का अभिषेक, सत्संग, आरती, उसके बाद सभी को भक्तों को भोजन प्रसाद वितरण गया।

गोपाष्टमी महापर्व पर गौशाला समिति द्वारा विशेष प्रकार के विभिन्न प्रकार की सामग्री के मिश्रण से पेड़े बनाए गए थे जो सभी भक्तों ने गौ माता को खिलाएं और गौ पूजन किया। आज भारी संख्या में गो भगत आसपास के क्षेत्र से गोशाला में पहुंचे थे और कथा का श्रवण कर आनंद लिया।

इस अवसर पर गौशाला के उप प्रधान हरिश शर्मा, एडवोकेट लाजपत , प्रबंधकसुमन गुप्ता, भूपेंद्र कपूर मास्टर वेद प्रकाश, अश्वनी कुमार गुप्ता, पंकज सागर, जयपाल शर्मा, बलविंदर जय, पार्षद प्रदीप गोयल, सुनील कंबोज, जगमाल, नरेश, राजीव शर्मा, मास्टर सोमनाथ, मुकेश , पीतांबर राणा, मोहनलाल बंसल, नवीन गोयल, संजय सागर एडवोकेट, रामकुमार धीमान, मास्टर सोमनाथ , धर्मेंद्र दीक्षित , राजीव, मुकेश, रामकुमार, मानसिंह, अशोक राणा, राजेंद्र बतौर , नवीन, रामप्रसाद धीमान, रजनीश, गुरजंट सिंह, गौशाला समिति के मेंबर और पदाधिकारी मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : सीएम नायब सैनी नॉन स्टाप हरियाणा के ध्येय के साथ कर रहे है काम : डॉ. पवन सैनी

यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज की छात्राओं ने तृतीय पुस्तक मेले में भाग लिया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी उत्सव

यह भी पढ़ें : Ambala News : चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद