Naraingarh News : पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया शुगर मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ

0
124
Naraingarh News : पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया शुगर मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ
Naraingarh News : पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया शुगर मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ
  • किसानों को गन्ने की फसल का समय किया जाएगा भुगतान: सैनी
  • पूर्व विधायक ने किसानों को किया सम्मानित

Naraingarh News | नारायणगढ़ । पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि नारायणगढ़ शुगर मिल की तरफ से किसानों की गन्ने की फसल का भुगतान समय पर किया जाएगा। इसके साथ किसानों की बकाया राशि का समय भुगतान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

पूर्व विधायक डा.पवन सैनी शुक्रवार को नारायणगढ़ शुगर के पिराई सत्र का शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने शुगर मिल की मशीन में गन्ना डालकर विधिवत रुप गन्ना मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ किया।

इस दौरान पूर्व विधायक ने सबसे पहला गन्ना लाने वाले 5 किसानों को नकद राशि व शाल देकर सम्मानित किया। इसके साथ पूर्व विधायक ने पिछले पिराई सत्र में सबसे ज्यादा गन्ना लाने वाले 12 किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

पूर्व विधायक ने मिल प्रशासन के अधिकारियों व किसानों को पिराई सत्र के शुभारंभ अवसर की बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के किसानों ने विपरित परिस्थितियों में मिल प्रशासन का सहयोग दिया तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों को गन्ने की फसल का सबसे ज्यादा रेट देने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के माध्यम से शुगर की तमाम समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

इस मौके पर एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत सांगवान सहित शुगर मिल के अन्य अधिकारी तथा किसान जयपाल, रविशेर, रामपाल, मोहन, गुरदीप सिंह, रघबीर सिंह, गुरविन्द्र सिंह, जसमेर सिंह, कुलदीप सिंह, रजनीश कुमार, संजीव कुमार, हरनेक सिंह, सोहन लाल, अमरीक सिंह, कुलदीप सिंह, तेजिन्द्र सिंह मौजूद थे।

Dayalu Yojana के तहत मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता: पार्थ गुप्ता