Naraingarh News | नारायणगढ़ । उपमण्डल स्तर पर अनाज मण्डी नारायणगढ़ में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी के कार्यक्रमों की रिहर्सल बुधवार को नायब तहसीलदार संजीव अत्रि की देख-रेख में अनाज मण्ड़ी में की गई।
मार्च पास्ट/परेड की रिहर्सल में राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ की टुकड़ी का नेतृत्व में रितिका द्वारा, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ का नेतृत्व हरदीप सिंह ने, राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल पतरेहड़ी का नेतृत्व जसप्रीत सिंह, पीएम श्री राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ का नेतृत्व रजविन्द्र कौर, डीएवी सीनीयर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल नारायणगढ़ का नेतृत्व प्रियांशी, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल शहजादपुर की एनसीसी की टूकडी का नेतृत्व आदित्य द्वारा किया गया।
बच्चों द्वारा योगा का बेहतरीन प्रदर्शन
मार्च पास्ट/परेड की रिर्हसल मुख्याध्यापक सुरेन्द्र धीमान के मार्गदर्शन में की गई। रिहर्सल में एसडी हाई स्कूल नारायणगढ़ के बच्चों द्वारा डम्बल तथा श्रीमद भगवद गीता सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ के बच्चों द्वारा योगा की बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिर्हसल में बल्यू बैल्स स्कूल, सनराईज पब्लिक स्कूल बनौदी, एसडी स्कूल नारायणगढ़, एमडी हाई स्कूल शहजादपुर, पीएम श्री राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़, प्राईम स्टैप इंटरनेशनल स्कूल शहजादपुर, श्रीमद भगवद गीता सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ तथा प्रोविड़स पब्लिक स्कूल शहजादपुर, डीएवी स्कूल नारायणगढ़ ने अपनी प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन करने के उपरांत उनका चयन किया गया। रिहर्सल में देश भक्ति, हरियाणवी, पंजाबी तथा राजस्थानी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को अनाज मण्ड़ी में की जाएगी।
सांस्कृति कार्यक्रमों की रिहर्सल में नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ सुदेश बिंदल व खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ज्योति सभ्रवाल शहजादपुर, स्टैनों नवीन सैनी, मुख्याध्यापक सुरेन्द्र धीमान, एआईपीआरओ मनोज वालिया, प्राध्यापक संजय धीमान, सुपरवाइजर सोनम द्वारा प्रतिभागी बच्चों को उनकी प्रस्तुति के सम्बंध में मार्गदर्शन किया गया।
मंच संचालन प्राध्यापक संजय धीमान द्वारा किया गया। रिहर्सल के समापन अवसर पर राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ के विद्याथीर्यों ने राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्राध्यापक कुलवंत सिंह, मार्किट कमेटी सुपरवाइजर जसबीर सिंह, डीपीई अमन कुमार, पीटीआई राजकुमार, विनोद कुमार, नरेश, जितेन्द्र, प्राध्यापक डॉ. विजय सहित नगरपालिका आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Ambala News : दूसरी ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी