Naraingarh News : निर्वाचक नामावली का किया गया अंतिम प्रकाशन

0
218
Naraingarh News : निर्वाचक नामावली का किया गया अंतिम प्रकाशन
शाश्वत सांगवान।

Naraingarh News | नारायणगढ़। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी 03-नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं उपमंडल अधिकारी (ना. ) नारायणगढ़ शाश्वत सांगवान ने बताया कि 03 नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनों की सूची अर्हक तारीख के रूप में 1 जुलाई 2024 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार की गई है।

उक्त नामावली की एक प्रति संशोधनों की उक्त सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की प्रति एसडीएम कार्यालय, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अंबाला,कार्यालय तहसील नारायणगढ़, नगर पालिका नारायणगढ़ व सभी मतदान केंद्र तथा सभी पटवार खाना में निरीक्षण के लिए उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सनातन धर्म कॉलेज की गृह विज्ञान संघ ने महिला सैल के सहयोग से मानसून में त्वचा की देखभाल पर चर्चा का आयोजन किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : पौधारोपण व जन्माष्टमी उत्सव से हुआ भाविप के सांस्कृतिक पखवाड़े का समापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एस डी विद्या स्कूल के छात्रों द्वारा डीपीएस यमुनानगर टेक फेस्ट 2024 में उत्कृष्ट उपलब्धियां