Naraingarh News : विधानसभा चुनाव में कर्मचारी वोट की चोट से बदला लेंगे

0
187
Naraingarh News : विधानसभा चुनाव में कर्मचारी वोट की चोट से बदला लेंगे
नारेबाजी करते कर्मचारी।

Naraingarh News | नारायणगढ़। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर दूसरे दिन भी नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर अपनी ड्यूटी की और लंच टाईम में पालिका कार्यलय पर सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।  नगरपालिका कर्मचारी संघ के इकाई प्रधान सागर व सचिव धर्मवीर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने। समान काम समान वेतन लागू करने।

ठेकेदारी प्रथा खत्म करने। पुरानी पेंशन बहाली तथा क्षेत्रफल व जनसंख्या मुताबिक नए पद स्वीकृत कर पक्की भर्ती करने जैसी मुख्य मांगो को लेकर कर्मचारी पिछले दस साल से लगातार संघर्ष कर रहे है। परंतु बीजेपी की सरकार ने एक भी मांग को लागू नही किया है। उल्टे कर्मचारियो में फूट डालने और दमन से आंदोलन को दबाने का प्रयास सरकार करती रही है। इसका खामियाजा बीजेपी को चुनावो में भुगतना पड़ेगा।

सीटू नेता का.सतीश सेठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सभी मांगे 2014 में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में शामिल की थी। परंतु सत्ता में आते ही वह सभी वायदों से मुकर गई। खट्टर सरकार ने पहले कच्चे कर्मचारियो को पक्का करने की बजाए कौशल राजगार निगम का गठन कर उसमें धकेल दिया। अब उन्हें जॉब सिक्योरिटी के मकड़जाल में फंसा कर रही सही कसर नायब सरकार ने पूरी कर दी है।यह रिटायरमेंट की उम्र तक कर्मचारियो को कच्चा रखने की बीजेपी की साजिश है ताकि वह गुलामो की तरह उनसे काम ले सके।

यही नही समान काम समान वेतन की भी बीजेपी ने अपनी ही परिभाषा गढ़ ली है। उन्होंने दो टूक कहा कि रेगुलरलाइजेशन पोलसी व रेगुलर कर्मी को मिलने वाले वेतन व भत्ते  तथा अन्य सभी सुविधाओं से कम कच्चे कर्मचारियो को कुछ भी मंजूर नही है।  प्रधान व सचिव ने कहा कि संघ के साथ सरकार ने 7 अगस्त 2024 को जो समझौता किया था उसके पत्र जारी अब तक जारी नही हुए है।

इसी प्रकार डोर टू डोर सफाई कर्मचारियों के मांग मुद्दों पर ठेकेदार व पालिका प्रशासन की एसडीएम की अध्यक्षता में 22 जुलाई 2024 को हुई बैठक में जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी उनको भी लागू नही किया जा रहा है। सहमति अनुसार वर्दी 6अगस्त तक मिल जानी थी जोकि अभी तक नही मिली है। ईएसआई कार्ड अपडेट नही किए गए। यंहा तक कि अगस्त महीना खत्म होने को आया परंतु अभी तक जुलाई महीने का वेतन भी कर्मियों को नही मिला है।

जबरी वेतन कटौतियों बारे मुख्य सफाई निरीक्षक ने अभी तक कोई जांच नही की है जबकि यह 31 जुलाई तक एसडीएम ने मांगी थी। कुड़ा उठाने वाले सफाई कर्मियों के नेता सतीश व संदीप ने ठेकेदार द्वारा एक्सपायरी डेट के दिए सेनिटाइजर व 40 ग्राम के छोटे साबुन को पालिका कार्यलय के इंचार्ज एमई को सौंप कर जांच की मांग की है।

उन्होंने कहा कि एसडीएम के निदेर्शानुसार अभी तक 70 दिन के किए गए काम का वेतन भी पालिका प्रशासन ने नही दिया है। इन सभी मुद्दों को विधानसभा चुनावों में जोर शोर से उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : टीयूसीसी के तत्वाधान में श्रमिकों के लिए हरियाणा राज्य में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य समापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप ने एसबीएनएसडी स्कूल में एनीमिया जांच एवं सोहन लाल स्कूल में लगाई गर्ल्स हाईजीन वर्कशॉप आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन