Naraingarh News | नारायणगढ़। पैंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा द्वारा 8 सितंबर को रोहतक में पुरानी पैंशन बहाली तिरंगा मार्च निकालना था लेकिन जिला प्रशासन रोहतक द्वारा अनुमति देने के बाद तिरंगा मार्च निकालने से 1 दिन पहले परमिशन कैंसिल करने के कारण अम्बाला में सभी विभागों के कर्मचारियों ने काली पट्टी और काले कपड़े पहन कर 9 सितंबर से 11 सितंबर तक विरोध दर्ज करवाया।
जिला प्रधान अम्बाला रमेश कुमार और जिला संयोजक अम्बाला विजय कुमार ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ये कर्मचारियों के सवैधानिक अधिकारों का हनन है।परमिशन देने के बाद कैंसिल करना गलत है। इससे सभी विभागों के कर्मचारियों में गहरा रोष है।उन्होंने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी आगामी विधानसभा चुनाव में वोट फॉर ओ पी एस करेंगे अर्थात कर्मचारी अपनी पुरानी पैंशन बहाली के लिए वोट करेंगे।
इस अवसर पर राज्य उपप्रधान कमलदीप, जिला प्रभारी आनंद कंवर,जिला महासचिव सुदेश कुमार,जिला अम्बाला ब्लॉक प्रधान हैप्पी पांचाल, दलबीर सिंह, मामचंद, नारायणगढ़ ब्लॉक महासचिव प्रवीण कुमार,प्रवेश कुमार, संतोष कुमारी,संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला ने जेसीआई वीक के पांचवें प्रोजेक्ट वृक्षारोपण का आयोजन