Naraingarh News : बचत का सही ढंग से निवेश करना भी जरूरी : डॉ. ढींगरा

0
108
Naraingarh News : बचत का सही ढंग से निवेश करना भी जरूरी : डॉ. ढींगरा
Naraingarh News : बचत का सही ढंग से निवेश करना भी जरूरी : डॉ. ढींगरा

Naraingarh News | नारायणगढ़ । वाणिज्य विभाग, राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ द्वारा प्राचार्य डॉक्टर खुशीला और कार्यकारी प्रभारी डॉ देवेंद्र ढींगरा के निर्देशन में निवेश, डिपॉजिटरी सेवाओं और साइबर धोखाधड़ी की मूल बातों पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर डॉ ढींगरा ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं अपने संबोधन में बचत के साथ-साथ सही ढंग से निवेश को जरूरी बताया। विस्तार व्याख्यान हरजीत सिंह कालरा, संसाधन व्यक्ति, सेबी द्वारा आयोजित किया गया एवं इस व्याख्यान में छात्रों को निवेश और म्यूचुअल फंड डिपॉजिटरी सेवाओं के विभिन्न विवरणों से अवगत कराया।

साइबर धोखाधड़ी से बचने के मार्ग भी बताए

उन्होंने इस संबंध में अनेक प्रकार के साइबर धोखाधड़ी से बचने के मार्ग भी बताए। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. सपना गुप्ता ने किया। यह कार्यक्रम वाणिज्य विभाग के सदस्यों के प्रयासों से सफल रहा।

प्रो. रेणु कुमारी, डॉ. मनीषा, प्रो. सपना सैनी, प्रो. दलजीत कुमार, प्रो. निशा देवी, प्रो. आशिमा ठाकुर और प्रो. राजेंद्र कुमार इस कार्यक्रम में उपस्थित थे । प्रो. राजेंद्र कुमार ने अतिथि के व्याख्यान करने पर उनका बहुत आभार व्यक्त किया। एम.कॉम व बीकॉम के लगभग 60 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक इस व्याख्यान में भाग लिया|

Ambala News : परिचालक सुरेंद्र सिंह चहल की सूझबूझ से बच्ची अपने माता-पिता के पास पहुंची