Naraingarh News | नारायणगढ़। डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया जिसमें नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ की ओर से विद्यार्थियों को कृमि मुक्ति दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। जिसे प्रत्येक विद्यार्थी ने स्वेच्छा से गोली खाई।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. आर पी राठी ने बताया कि विद्यालय की कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों को नागरिक अस्पताल के सौजन्य से कृमि मुक्त गोली एल्बेंडाजोल खिलाई क्योंकि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण व खून की कमी होती है, जिससे बच्चों में सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आती है।
दवा लेने से बच्चों के पेट के कृमि नष्ट हो जाते हैं ,जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है । डीएवी विद्यालय में सरकार के सौजन्य से समय-समय पर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सम्बंधी विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिससे विद्यार्थियों शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें ।