Naraingarh News : सीएम नायब सैनी नॉन स्टाप हरियाणा के ध्येय के साथ कर रहे है काम : डॉ. पवन सैनी

0
118
Naraingarh News : सीएम नायब सैनी नॉन स्टाप हरियाणा के ध्येय के साथ कर रहे है काम : डॉ. पवन सैनी
Naraingarh News : सीएम नायब सैनी नॉन स्टाप हरियाणा के ध्येय के साथ कर रहे है काम : डॉ. पवन सैनी

Naraingarh News | नारायणगढ़। पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सिंह की सक्रियता का नारायणगढ़ में असर दिखाई देने लगा है। जहां शहर के चौंक चौराहों की मरम्मत एवं साफ-सफाई की ओर नगरपालिका द्वारा विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है वहीं पर सरकार में उच्चाधिकारियों ने भी नारायणगढ़ का दौरा करना शुरू कर दिया है। जिसका असर भी गत दिवस नारायणगढ़ के लोगों को देखने को मिला है।

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल द्वारा शुक्रवार को नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया गया और यहां के जो डॉक्टर डेपूटेशन पर थे, उनकी डेपूटेशन कैंसिल करने के साथ ही कुछ अन्य डॉक्टरों को भी यहां भी भेजा गया है। जिससे निश्चित तौर पर क्षेत्रवासियों को ओर अधिक बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएगीं।

बता दें कि पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने पिछले दिनों रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें चेता दिया था कि वे अपना कार्य ठीक रखें और खासकर जनता से सीधे जुड़े विभागों के अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्य में किसी भी प्रकार की कौताही न बरते अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

इसके साथ ही उन्होंने एसएमओं से कहा था कि वे अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। जिस डॉक्टर ने डेपुटेशन करवा रखी है या तो वे अपनी डेपुटेशन कैंसिल करवाले नहीं तो उन्हें ठीक करना आता है। पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी कहते है कि सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के लिए जनता के हित सर्वोपरि है और इसके लिए सीएम नायब सैनी नॉन स्टाप हरियाणा के ध्येय के साथ काम कर रहे है।

बता दें कि विगत दिवस जब सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे तो उनके साथ पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी भी मौजूद रहे और लाडवा से लौटते हुए सीएम की गाड़ी में डॉ. पवन सैनी ने सीएम को नारायणगढ़ विधानसभा के रास्ते तक यहां के विकास कार्यो तथा समस्याओं को लेकर चर्चा की थी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज की छात्राओं ने तृतीय पुस्तक मेले में भाग लिया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी उत्सव

यह भी पढ़ें : Ambala News : चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद