Naraingarh News : सीएम नायब सैनी ने नारायणगढ़ में सुनी समस्याएं

0
174
Naraingarh News : सीएम नायब सैनी ने नारायणगढ़ में सुनी समस्याएं
Naraingarh News : सीएम नायब सैनी ने नारायणगढ़ में सुनी समस्याएं

Naraingarh News | अम्बाला/नारायणगढ़। सीएम नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन कर अधिकारियों को दिये समस्याओं के निवारण के निर्देश। लोगों की समस्याएं सुनते हुए सीएम ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जितने भी पेयजल आपूर्ति के टयूबैल फेल हो चुके है, उनके एस्टीमेट बनाकर भेजे।

गांव लालपुर के सुरेन्द्र कुमार ने नाले की समस्या रखी जिस पर सीएम ने बीडीपीओं को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत बहलोली के पंच सुनील कुमार ने गांव के स्कूल में शिक्षक नहीं होने की समस्या रखी तथा भडोग स्कूल से सम्बंधीत अपनी बात रखी। जिस पर सीएम ने डीसी अम्बाला को जांच करने के निर्देश दिये।

संगरानी के सतारखान व अन्य ग्रामीणों ने पेयजल एवं पाईप लाईन की समस्या रखी जिस पर सीएम ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि पेयजल पाईप लाईन को रिपलेस किया जाए। इसी गांव की बिजली के कट लगने की समस्या पर सीएम ने बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता को बिजली कट की समस्या के समाधान करने व बिजली का स्वीच लगाने के निर्देश दिये। पंजैटों के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या रखी।

चन्द्रचूड़ बेरखेड़ी ने विदेश भेजने से सम्बंधित एजैंट की शिकायत की जिस पर डीएसपी को जांच करने के निर्देश दिये। राजीव शर्मा हसनपुर ने टयूबैल का कनैक्शन नहीं होने की समस्या रखी। जिस पर बिजली निगम के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। गन्ना संघर्ष समिति के विनोद राणा तथा भाकियू किसान-मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरपत राणा ने शुगर मिल से सम्बंधित समस्या रखी।

इसी प्रकार नारयणगढ़ जिला बनाओं संघर्ष समिति के द्वारा नारायणगढ को जिला बनाने से सम्बंधित मांग रखी। जनसंवाद कार्यक्रम में आई शिकायतों में से कुछ का मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष के समाधान करने के निर्देश सीएम द्वारा अधिकारियों को दिये गये।

जनसंवाद कार्यक्रम में मौके पर ही पीपीपी से सम्बंधित, बीपीएल कार्ड से सम्बंधित आदि कार्य किये गये। इसके लिए कार्यक्रम में कम्पयूटर आदि की व्यवस्था कर आॅन लाईन कार्य भी किये गये। रउमाजरा के पूर्व सरपंच सलामुदीन और अन्य ग्रामीण सीएम का धन्यवाद करने पहुंचे इन लोगों का कहना था कि गांव की 25 एकड़ गऊ चंराद की जमीन से अवैध कब्जा सरकार/प्रशासन ने छुडवाया है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पूर्व खेल मंत्री अनिल विज ने पैरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले हरियाणा के शूटर मनु भाकर व सरबजोत सिंह को शुभकामनाएं दी

यह भी पढ़ें : Ambala News : 1 अगस्त को बलदेव नगर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का किया जाएगा निवारण

यह भी पढ़ें : Ambala News : युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित