Naraingarh News : जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जा रहे शिविर : नायब तहसीलदार संजीव अत्री

0
80
Naraingarh News : जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जा रहे शिविर : नायब तहसीलदार संजीव अत्री
लोगों की शिकायते सुनते संजीव अत्री।

Naraingarh News | नारायणगढ़ । नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पे खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का वास्तविक माध्यम समाधान शिविर है । नायब तहसीलदार संजीव अत्री शुक्रवार को उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने गुड गवर्नेंस को अमली जमा पहनाते हुए समाधान शिविर जैसी व्यवस्था को लागू किया है। समाधान शिविर एक बेहतरीन व्यवस्था है जिसके माध्यम से एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी आम जन की पहुंच में हैं।

लोग अपनी समस्या समाधान शिविर के माध्यम से रख कर निवारण करवा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी भी खुशी खुशी अपने इस कर्तव्य को पूरा कर लोगों की समस्याओं का निवारण कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जाता है।

समाधान शिविर में पांच समस्याएं आई जिनमें गांव पजंलासा के नीरज कुमार ने फैमिली आईडी में आय कम करवाने, हुडा कालोनी के अशोक कुमार ने साफ सफाई बारे, गांव पजंलासा के जसबीर सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन बारे, गांव गणोली बंजारा के गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शैड बनवाने की मांग एवं समस्या रखी।

सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंप कर समाधान करने के निर्देश दिए गए। गांव मिजार्पुर के अवतार सिंह वृद्धावस्था पैंशन के बारे में पहुंचे, जब पोर्टल चैक किया तो उनकी पेंशन लगी हुई थी, जिसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी तथा प्रशासन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Ambala News : राममय हुआ अंबाला, नीलकंठ मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया