Raghav Juyal Birthday: राघव जुयाल ने स्लो-मो मूव्स कर लोगों को बनाया दीवाना, क्या आपने इन्हें पहचाना?

0
173
राघव जुयाल ने स्लो-मो मूव्स कर लोगों को बनाया दीवाना
राघव जुयाल ने स्लो-मो मूव्स कर लोगों को बनाया दीवाना

Raghav Juyal Birthday, नई दिल्ली: आपने भी ऐसे कई सारे किस्से अक्सर सुन रखे होंगें जिसमें कलाकार की किस्मत को केवल एक रियलिटी शो ने बदलकर रख दिया हो. याद होगा कि इसी इंडस्ट्री में कॉकरोच के नाम से जाना जाने वाला भी एक लड़का फेमस हुआ, जिसका नाम राघव जुयाल(Raghav Juyal) था. राघव ने अपनी डांसिंग स्किल्स के बल पर वो मुकाम हासिल किया है, जिसके बारे में कई सारे एक्टर्स केवल सोंचते ही रह जाते हैं.

राघव अच्छे कोरियोग्राफर तो हैं ही, इसके आलावा अपनी एक्टिंग स्किल के लिए भी मशहूर हैं. राघव के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि कैसे उन्होंने हासिल की इतनी बड़ी सफलता.

राघव को बचपन से ही था डांस करने का शौख

राघव का स्लो मो डांस मोशन स्टाइल लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता था. वैसे बताते चलें कि वे रहने वाले उत्तराखंड के हैं. साथ ही बचपन से ही उन्हें डांस करने में बड़ा इंटरेस्ट आता था. इंटरव्यू में बातचीत के दौरान राघव ने बताया कि मुंबई आने का मकसद ही उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने पैशन पूरा करने से था. डांस का शौख तो उन्हें बाई बर्थ ही था, यहाँ तक कि कभी उन्हें डांस सीखने तक कि जरूरत नहीं पड़ी. बस वीडियो देखकर वे खुद ही अपने स्टेप्स में डांस किया करते थे. धीरे-धीरे जब उन्होंने खुद को समझ लिया, तो उनका यही टैलेंट उन्हें मुंबई तक खींच लाया.

स्लो मो परफॉरमेंस से जीत लिया था सभी का दिल

राघव जुयाल जब फर्स्ट टाइम टेलीविजन में डांस इंडिया डांस के शो में ऑडिशन देने आए थे, तब उन्होंने स्लो मो डांस किया था. स्लो मो डांस परफॉरमेंस न केवल जजस को पसंद आया बल्कि लोगों को भी काफी ज्यादा अच्छा लगा था.

कोरियोग्राफर के अलावा हैं एक्टर भी

राघव जुयाल ने भले ही डांस इंडिया डांस के रियलटी शो से अपने करियर की शुरुआत की हो लेकिन वहीं आज वो बॉलीवुड तक पहुंच गए हैं. राघव ने प्रभु देवा कि मूवी “एबीसीडी” में अपनी कला का हुनर दर्शकों के सामने पेश किया था. तभी से लोग उन्हें कोरियोग्राफर के आलावा एज एन एक्टर की तरह भी जानने लगे. कुछ ही दिनों पहले राघव की मूवी किल रिलीज हुई है, जिसमें उनके बेहतरीन अंदाज को देख सभी राघव की जमकर तारीफें कर रहे हैं.