Narada Sting Case: Mamta Banerjee’s ministers don’t get bail: नारदा स्टिंग केस: ममता बनर्जी के मंत्रियोंको नहीं मिली बेल

0
337

टीएमसी केनेताओं को सीबीआईसे राहत मिलती नहींदिखी। नारदा स्टिंग मामले में टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के मंत्रियोंको अदालत से कोई राहत नहीं मिल पाई। सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, मदन मित्रा और शोभन चटर्जीको आज जमानत नहीं मिल पाई। उनकी याचिकाओं पर अब कल सुनवाई होगी। कल दोपहर दो बजेइन मंत्रियों की जमानत याचिका पर सुनवाई कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अर्जित बनर्जी करेंगे। आज हुई सुनवाई में फरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और मदन मित्रा और शोभन चटर्जी की ओर से सिद्धार्थ लुथरा पेश हुए थे। गौरतलब है कि सीबीआई चाहती है कि इस केस को बंगाल से बाहर स्थानांतरिक किया जाए। सीबीआई की ओर से कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में सीबीआई ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का नाम भी लिखा है। नारदा स्टिंग टेप मामले के संबंध में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक को पक्षकार बनाया गया है।