आज समाज डिजिटल,जींद:
नगर परिषद में प्रोपर्टी आईडी बनाने की एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते क्लर्क को स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने काबू किया है। स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस क्लर्क से पूछताछ कर रही है।
प्रोपर्टी आईडी बनाने की एवज में ली रिश्वत
मंडी सैनियान (हांसी) निवासी अजय ने स्टेट विजीलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि उसने नगर परिषद जींद में प्रोपर्टी आईडी बनवानी थी। इसके लिए नगर परिषद में प्रोपर्टी आईडी एवं टैक्स क्लर्क नरेश ने 10 हजार रुपए मांगे थे। पांच हजार रुपये उसे पहले दे दिए गए थे जबकि पांच हजार रुपये की डिमांड और कर रहा था। शिकायत के आधार पर डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमे एसआई बलजीत, अनिल, एएसआई कमलजीत, सिपाही कुलदीप को शामिल किया गया।
पांच हजार रिश्वत पहले ले चुका है आरोपित क्लर्क
जबकि डयूटी मैजिस्टेट के तौर पर काडा के एक्सईएन सौरभ गर्ग को नियुक्त किया गया। छापामार टीम ने डयूटी मजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर करवा व पाउडर लगा शिकायतकर्ता को 500-500 के दस नोट थमा दिए। संपर्क साधने पर प्रोपर्टी आईडी एवं टैक्स क्लर्क नरेश ने शिकायतकर्ता को डीसी कार्यालय के सामने पार्क में बुला लिया। जैसे ही नरेश को रिश्वत राशि दी तो इशारा मिलते ही छापामार टीम ने उसे काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसकी जेब से रिश्वत राशि बरामद हो गई। हाथ धुलवाने पर उनका रंग लाल हो गया। स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने अजय की शिकायत पर प्रोपर्टी आईडी एवं टैक्स क्लर्क नरेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी।
स्टेट विजीलेंस ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत ने बताया कि प्रोपर्टी आईडी बनाने की एवज में पांच हजार की रिश्वत लेते क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल क्लर्क से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण
ये भी पढ़ें : पुलिस ने नशीला पदार्थ बेच रहे एक आरोपित को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: मधुबन नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर