Aaj Samaj (आज समाज), Napkin factory Caught Fire, करनाल,17जून, इशिका ठाकुर:
करनाल में हांसी रोड स्थित एक पेपर नैपकिन बनाने की फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई।आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक के बाद एक करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।वहीं, सूचना मिलते ही DSP सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया
फैक्ट्ररी के मालीक सेक्टर-7 निवासी आनंद ने बताया कि उसकी हांसी रोड पर पैक्स इंटरप्राइजेज के नाम से नैपकिन बानाने की फैक्ट्ररी है। शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे फैक्ट्ररी से फोन आया कि फैक्ट्ररी में आग लग गई। जब वह मौके पर पहुंचा तो फैक्ट्ररी से धुंआ ही धुआ निकल रहा था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस में करीब 2 से अढ़ाई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में रखे सभी कागज के रोल व 6 से 7 मशीनें जलकर रखा हो गई है।
फैक्ट्री के मालिक आनन्द ने बताया कि फैक्ट्री में रात को चार कर्मचारी सोते है। सुबह उठने के बाद लेबर ऊपर कमरों में अपना खाना बना रही थी। जब एक कर्मचारी बाहर से फैक्ट्री में काम करने के लिए आया तो उसने फैक्ट्री में धुआ उठता देखा और तुरंत ही उसे सूचना दी।
मौके पर पहुंचे DSP सुरेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। फैक्ट्री में CCTV कैमरे लगे हुए है। उन्हें जांच ने के बाद ही आग लगने के कारणों का पता लग पाएगा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जान जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई