Naphtha Plant Fire Flash Incident Update : नैफ्था प्लांट में फायर फ़्लैश की घटना का शिकार हुए मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर किया परिजनों सौंपे 

0
200

Aaj Samaj (आज समाज),Naphtha Plant Fire Flash Incident Update,पानीपत : पानीपत रिफाइनरी स्थित नैफ्था प्लांट की ई.आर.यू.यूनिट में कैटेलिस्ट लोडिंग अनलोडिंग करते समय फायर फ़्लैश होने की घटना में मारे गए दोनों लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया। वंही पुलिस द्वारा परिजनों के बयानों के आधार पर निवारक कार्रवाई अमल में लाई गई। जानकारी के लिए बता दें कि वीरवार दोपहर बाद रिफाइनरी के नैफ्था प्लांट की ईआरयू यूनिट में कैटेलिस्ट लोडिंग अनलोडिंग करते समय आग लगने से ब्लास्ट हो गया। जिसमें जसविंदर पुत्र भजन और राहुल पुत्र जागीर मसीहा वासी गुरदासपुर पंजाब की मौत हो गई थी। जबकि प्रनेश, यशविंद्र और नितेश तीनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया था। शुक्रवार को मृतकों के परिजनों के आने के बाद दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

वर्जन
रिफाइनरी में हुई घटना में मारे गए दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के बयानों के आधार पर निवारक कार्रवाई अमल में लाई गई है।
जगजीत सिंह, सदर थाना प्रभारी।

यह भी पढ़ें  : Geeta Jayanti On 23rd December : एक मिनट-एक साथ गीता पाठ पढक़र सद्भावना, प्रेम और शांति का संदेश दें, एक बनें नेक बनें : स्वामी ज्ञानानन्द

यह भी पढ़ें  : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook